अनंत अंबानी पहुंचे द्वारकाधीश... पूरी की 170KM की पदयात्रा, मां-पत्नी भी साथ

06 Apr 2025

By: Deepak Chaturvedi

देश के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने अपनी पदयात्रा पूरी कर ली है.

Anant Ambani ने जामनगर से अपनी पदयात्रा की शुरुआत की थी, जो रविवार को रामनवमी (Ram Navami) के अवसर पर द्वारकाधीश मंदिर में पूरी हुई.

अनंत अंबानी ने कहा कि ये मेरी खुद की धार्मिक यात्रा है, मैंने भगवान का नाम लेकर इसकी शुरुआत की थी और भगवान नाम लेकर ही मेरी यात्रा पूरी हुई.

अपनी इस पदयात्रा के दौरान अनंत अंबानी ने 10 दिन में करीब 170 किलोमीटर का सफर तय किया है और उन्होंने रास्ते में पड़ने वाले तमाम मंदिरों में दर्शन किए.

रिलायंस ग्रुप में बड़ी जिम्मेदारी निभाने वाले अनंत अंबानी के साथ ही उनकी पत्नी राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) और मां नीता अंबानी (Nita Ambani) भी द्वारकाधीश मंदिर पहुंचीं.

अनंत अंबानी ने कहा कि आज मेरी पत्नी और माताजी भी आई हैं. मेरे पिताजी ने हमेशा ही मेरा साथ दिया है, मैंने जब उनसे इस यात्रा पर जाने का जिक्र किया था, तो उन्होंने मुझे बहुत ताकत और शक्ति दी.

इसके साथ ही अनंत अंबानी ने अपनी पदयात्रा खत्म होने पर भगवान द्वारकाधीश का धन्यवाद देते हुए सभी को रामनवमी की बधाई भी दी.

अनंत अंबानी की पत्नी राधिका मर्चेंट ने कहा कि अनंत की इच्छा थी कि वे हमारी शादी के बाद यह पदयात्रा करें, हमें गर्व है कि हम आज उनका जन्मदिन यहां मना रहे हैं.

मां नीता अंबानी ने कहा कि एक मां के रूप में ये मेरे लिए गर्व की बात है कि मेरे छोटे बेटे अनंत की जामनगर से द्वारकाधीश तक पदयात्रा पूरी हुई है.