image

डबल कीमत देकर अनंत अंबानी ने खरीदी 250 मुर्गियां, सब हैरान, बताया क्या करेंगे?

AT SVG latest 1

01 APR 2025

Himanshu Diwedi

image

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के परोपकारी काम और जानवरों के प्रति प्रेम भावना हर जगह दिख जाती है. 

image

इस बार उन्‍होंने एक ऐसा काम किया है, जिसकी सराहना पूरे देश में हो रही है. वे अभी 140 किलोमीटर की पदयात्रा कर रहे हैं. वे जामनगर से द्वारका जा रहे हैं. 

अपने पदयात्रा में अनंत अंबानी ने बूचड़खाने जा रही 250 मुर्गियों को बचाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

304652_ITG-1743528938886

304652_ITG-1743528938886

वीडियो में यात्रा के दौरान वो एक मुर्गी को लेकर चलते भी दिखे. इसके साथ ही वो मुर्गी को अपनी गाड़ी में ले जाने की बात कर रहे थे. 

उन्होंने आगे गुजराती में अपने लोगों से कहा कि इन सबको बचा लो... यह सब खरीद लो. इनके मालिक को इनके पैसे दे दो और इनको अब हम पाल लेंगे. अंबानी ने इन मुर्गियों को वनतारा भेजा है. 

इसके बाद उन्होंने घोषणा की कि अब वे इन मुर्गियों की देखभाल करेंगे. इस दौरान, अनंत अंबानी ने एक मुर्गी को हाथ में लेकर “जय द्वारकाधीश” का नारा भी लगाया.अंबानी ने इन मुर्गियों को वनतारा भेजा है.

Anant Ambani जामनगर से लेकर द्वारका तक की पदयात्रा कर रहे हैं और हर रोज रात में वो 10-12 किलोमीटर का सफर तय कर रहे हैं. 

इस यात्रा के दौरान वे रास्ते में पड़ने वाले बड़े मंदिरों में दर्शन और पूजा भी कर रहे हैं.

इस बीच बता दें कि इसी महीने अनंत अंबानी का जन्मदिन (Anant Ambani Birthday) भी है और उससे पहले उन्होंने जामनगर से द्वारका तक की अपनी पदयात्रा शुरू की है. 

अनंत अंबानी अपनी जेड प्लस सुरक्षा और स्थानीय पुलिस के साथ हर रात करीब 10/12 किलोमीटर पैदल चलते हैं और रास्ते में बड़े मंदिरों के दर्शन करते हैं.