12 July 2024
By: Business Team
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding) की आज शादी है.
अनंत अंबानी की बारात Ambani House एंटीलिया से निकलकर जियो कन्वेंशन सेंटर पहुंच गई है और इससे पहले नीता अंबानी एंटीलिया में इस तरह खुशी में डांस करती दिखाई दीं.
अनंत अंबानी फूलों की चादर से सजी करोड़ों की रॉल्स रॉयस कार में बैठकर एंटीलिया से बाहर निकले और उनकी गाड़ी के पीछे परिवार के अन्य सदस्यों की गाड़ियों का काफिला था.
बारात जैसे ही एंटीलिया से बाहर निकली, इसमें मौजूद बाराती खुशी से झूमने लगे और इस दौरान अनंत अंबानी की कार के चारों तरफ कड़ी सिक्योरिटी भी दिखी.
सड़क पर डांस करते हुए अनंत अंबानी की शादी में शामिल बारातियों का डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहे हैं.
अनंत अंबानी की बारात मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित Jio World Plaza में जाएगी.
यहां रात को 8 बजे वरमाला कार्यक्रम होगा, जबकि Anant Ambani राधिका मर्चेंट संग साढ़े नौ बजे सात फेरे लेंगे.
जियो वर्ल्ड प्लाजा में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का समारोह 14 जुलाई तक यानी 3 दिन चलेगा.
अनंत और राधिका की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई में देशी-विदेशी मेहमानों के आने का सिलसिला भी जारी है. Mukesh Ambani मेहमानों का स्वागत करते नजर आए.