रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट के साथ 19 जनवरी को सगाई हो गई.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को शुभकामनाएं देने के लिए कई ऐसे दिग्गज पहुंचे, जो मुकेश अंबानी के बेहद करीबी हैं.
एंटीलिया में पहुंचे खास लोगों में परिमल नथवानी भी थे, जो अपने पूरे परिवार के साथ यहां पहुंचे थे.
राज्यसभा सांसद Parimal Nathwani अंबानी फैमिली के करीबी हैं और रिलायंस इंडस्ट्री में डायरेक्टर भी हैं.
इनके अलावा बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के गुरु भी Anant Ambani-Radhika Merchant को आशीर्वाद देने पहुंचे.
अनिल अंबानी ने अपनी पत्नी टीना अंबानी के साथ पार्टी में पहुंचकर अनंत और राधिका को आशीर्वाद दिया.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी शामिल हुए थे.
ग्रैंड पार्टी में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने भी शिरकत की.
सलमान से लेकर कैटरीना कैफ, अनन्या पांडे, अक्षय कुमार समेत कई फिल्मी हस्तियां भी एंटीलिया की पार्टी में पहुंची.
अनंत-राधिका की सगाई में क्रिकेट जगत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि ने सभी का ध्यान खींचा.