30 APR 2024
By: Business Team
मुंबई के डब्बावालों (Dabbawalas) को दुनिया जानती है, जो Mumbai में काम करने वाले लोगों को खाना पहुंचाते हैं.
साल 1890 से मुंबई में ये डब्बा सर्विस जारी है और अब इनकी संख्या बढ़कर 5,000 के आस-पास पहुंच चुकी है.
लेकिन मायानगरी में ही नहीं, बल्कि ये डब्बा सर्विस अब आपको ब्रिटेन (Britain) के शहर लंदन में भी दिख जाएगी.
मुंबई की तरह ही लंदन में भी ये डब्बा सर्विस हिट है और इसे देखकर भारतीय अरबपति आनंद महिंद्रा ने बड़ी बात कही है.
अरबपति कारोबारी Anand Mahindra ने लिखा है कि रिवर्स कॉलोनाइजेशन का इससे बेहतर सबूत और कुछ नहीं है.
Anand Mahindra ने एक वीडियो अपने ट्विटर (अब X) अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें लंदन में डब्बा डिलीवरी की जा रही है.
वीडियो में खाने के डब्बे की डिलीवरी करने वाली कंपनी का नाम 'DabbaDrop' नजर आ रहा है और खाना डब्बों में पैक करते और डिलीवर्ड करते दिखाया गया है.
वीडियो में देखने को मिल रहा है कि लंदन बेस्ड कंपनी डब्बाड्रॉप, जीरो-वेस्ट सिस्टम अपना रही है और स्टील के डिब्बों में खाना डिलीवर कर रही है.
आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को 28 अप्रैल को पोस्ट किया था और इसे अब तक 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 11000 से ज्यादा लाइक मिले हैं.
महिंद्रा चेयरमैन द्वारा शेयर की गई पोस्ट्स तेजी से वायरल होती हैं और इस वीडियो पोस्ट के साथ भी यही हुआ है.
आनंद महिंद्रा के एक्स पर फॉलोअर्स (Anand Mahindra Followers) की तादाद एक करोड़ से ज्यादा है.