16 March, 2023
By: Business Team
आनंद महिंद्रा का ट्वीट- बाघ के बेहद करीब इंसान...पर दोनों अनजान
अमेरिका और यूरोप में शुरू हुए बैंकिंग संकट के संबंध में आनंद महिंद्रा ने रोचक ट्वीट किया है.
ट्वीट में उन्होंने जो तस्वीर शेयर की है, वो विश्व के मौजूदा बैंकिंग संकट को दर्शा रही है.
तस्वीर में एक व्यक्ति और एक बाघ नजर आ रहा है. बाघ और इंसान महज चंद कदम की दूरी पर हैं, लेकिन दोनों एक दूसरे से अनजान हैं.
बाघ एक चट्टान के ऊपर है और इंसान उसी चट्टान के नीचे खड़ा भगवान की पूजा में लीन है. दोनों सामने आने वाली स्थिति से अनजान हैं.
इस फोटो के साथ आनंद महिंद्रा ने कैप्शन लिखा- यह मुझे इस समय दुनिया के बैंकिंग सिस्टम की क्यों याद दिलाता है?
अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक और यूरोप के सबसे बड़े बैंकों में से एक क्रेडिट सुइस संकट के दौर से गुजर रहे हैं.
अमेरिकी सिलिकॉन वैली बैंक के दिवालिया होने के बाद दुनिया के बैंकिंग सेक्टर में काफी हलचल देखने को मिल रही है.
बैंकिंग शेयरों में गिरावट नजर आ रही है. इन स्थितियों पर ही आनंद महिंद्रा ने इस तस्वीर को ट्वीट किया है.
आनंद महिंद्रा की ट्विटर पर बड़ी फैन फॉलोविंग है. उनके फॉलोअर्स की संख्या 10.4 मिलियन है.
ये भी देखें
अक्षय तृतीया से पहले क्या है सोने का भाव? 10 साल में ऐसे बढ़ता गया Gold Rate
Silver Price Today: दिल्ली में ₹1400 सस्ती हुई चांदी, देखें अपने शहर का भाव
भारत-पाकिस्तान तनाव... HAL समेत इन शेयरों में 13% तक की तेजी
मुकेश अंबानी की तगड़ी कमाई, एक झटके में छाप डाले ₹44000Cr