13 July 2024
Credit: Instagram
मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेटर में कल रात राधिका-अनंत एक दूजे के हो गए. शादी का जश्न रातभर चला.
दुनिया की सबसे बड़ी शादियों में से एक इस वेडिंग में देश-विदेश से बड़े-बड़े दिग्गज शामिल हुए थे.
बॉलीवुड हस्तियों ने अनंत राधिका की शादी में जबरदस्त डांस किया और रंग जमा दिया.
मुकेश से लेकर ईशा और नीता अंबानी भी अनंत की शादी में खूब थिरके. चाचा अनिल अंबानी ने भी डांस किया.
बीच-बीच में अंबानी फैमिली शादी में आने वाले मेहमानों का स्वागत करते हुए नजर आए.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, अजीत पवार से लेकर ममता और लालू यादव भी इस शादी में दिखाई दिए.
तमाम हस्तियों के अलावा, Amul ने भी Anant-Radhika की शादी को आइकॉनिक स्टाइल में सेलिब्रेट किया है.
अमूल इंडिया ने तुरंत इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के साथ उन्हें सम्मानित किया, जिसमें जोड़े को अमूल बटर के साथ ब्रेड शेयर करते हुए दिखाया है.
अमूल ने इस शादी को से 'अंभयाहनी शादी' करार दिया और अनंत-राधिका को खूब शुभकामनाएं दी हैं.
बता दें इस शादी की शुरुआत इस साल की शुरुआत में जामनगर में एक भव्य प्री वेडिंग के साथ स्टार्ट हुई थी.