09 June 2025
BY: Deepak Chaturvedi
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने आधिकारिक ट्विटर (अब X) अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर डेयरी प्रोडक्ट बनाने वाली अमूल को धन्यवाद दिया है.
ऐसा उन्होंने Amul द्वारा जारी किए गए एक एडवर्टाइजमेंट को देखकर किया है, जिसमें चिनाब ब्रिज को प्रदर्शित कर बड़ी बात कही गई है.
Ashwini Vaishnaw ने इस विज्ञापन की तस्वारी को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'Thank You Amul'.
अमूल के इस विज्ञापन पर नजर डालें, तो इसमें Amul Girl के साथ चिनाब ब्रिज की तस्वीर दिखाई देती है और इस पर कैप्शन में लिखा है, 'सपना साकार हो गया'. फोटो के नीचे अमूल की ओर से लिखा गया है कि 'टिकट टु टेस्ट'.
गौरतलब है कि बीते 6 जून को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Chenab Bridge का उद्घाटन कर इसे देश को सौंपा था.
ये चिनाब नदी पेरिस के एफिल टावर से भी ऊंचा है और इसकी ऊंचाई 359 मीटर है. ये ब्रिज कश्मीर घाटी को अन्य रेल नेटवर्क से जोड़ने वाला जरिया है.
उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेलवे लिंक का हिस्सा चिनाब ब्रिज 1.3 किलोमीटर लंबा और इसे पूरा करने में करीब 30000 मीट्रिक टन स्टील का इस्तेमाल हुआ है.
चिनाब ब्रिज को 266 किमी प्रति घंटा की तेज हवाओं, रिक्टर स्केल पर 8 तीव्रता के भूकंप और 40 टन टीएनटी के बराबर विस्फोट सहने के लिए डिजाइन किया गया है.
इस ब्रिज की लागत (Chenab Bridge Cost) की बात करें तो इसे तैयार करने में 1486 करोड़ रुपये (करीब 180 मिलियन) का यूज हुआ है.