17 Feb 2023 By: Business Team

दुनिया के ये धनकुबेर... तलाश रहे पार्टनर, गजब है लाइफ

ऐसा अक्सर सुनने को मिलता है कि पैसा हो तो सब कुछ संभव है, लेकिन ये हर मामले में सच हो, ऐसा कहना सही नहीं है. 

कई ऐसे धनकुबेर इसका उदाहरण हैं, जो बेशुमार दौलत होने के बाद भी अपने लिए सही जीनवसाथी नहीं तलाश सके हैं. 

 इनमें से कई अरबपतियों ने पहले शादी की है, लेकिन वो टूट गई और ये फिर Single की लिस्ट में आ गए. 

सबसे पहले नाम आता है दुनिया के दूसरे सबसे रईस एलन मस्क का, 3 बार शादी कर चुके मस्क अभी भी सिंगल लिस्ट में हैं. 

51 वर्षीय Elon Musk की नेटवर्थ 187.2 अरब डॉलर है और वे अभी भी अपने लिए एक सच्चा प्यार तलाश रहे हैं. 

46 साल के Twitter को-फाउंडर Jack Dorsey 4.9 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक है और सिंगल हैं.

डोर्सी का नाम कई महिलाओं से जुड़ा रहा है, लेकिन पर्सनल लाइफ सीक्रेट रखने वाले अरबपति को भी साथी की तलाश है.

41 वर्षीय Brian chesky 9.1 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ भी अकेले जीवन बसर करने को मजबूर हैं. 

चेस्की Airbnb के सीईओ है और इससे पहले वे एक एक प्रोफेशनल बॉडीबिल्डर हुआ करते थे. 

अगला नंबर आता है 3.1 अरब डॉलर के साथ Nicholas berggruen जिन्हें अपने लिए सही साथी की तलाश है.

निकोलस 61 साल के हो चुके हैं और सरोगेट के जरिए उनके दो बच्चे भी हैं, लेकिन वह अभी भी अकेले हैं.

लिस्ट में किम कर्दाशियां भी शामिल है, जो तीन तलाक और कई अफेयर्स की हिस्ट्री के बाद फिलहाल सिंगल हैं.

1.7 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ Most Eligible Billionaire किम सच्चे प्यार की तलाश में हैं. 

फोर्ब्स ने वैलेंटाइन-डे पर US के सबसे योग्य अरबपतियों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें और भी कई नाम हैं.