05 Dec 2024
By Business Team
महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ग्रहण कर ली है. इनके साथ ही अजित पवार और एकनाथ शिंदे ने भी डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली.
महाराष्ट्र के शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, राजनाथ सिंह और आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू शामिल रहे.
वहीं मुंबई के सितारे- शाहरुख खान, संजय दत्त, रणवीर सिंह और सचिन तेंदुलकर भी शामिल हुए.
अंबानी फैमिली भी देवेंद्र फडवीस के शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम में पहुंची हुई थी.
अंबानी फैमिली की ओर से मुकेश अंबानी, राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी इस कार्यक्रम में दिखाई दिए.
इस कार्यक्रम में एक्टर सलमान खान भी पहुंचे हुए थे. कुमार मंगलम बिड़ला भी इस समारोह में शामिल हुए.
बता दें बुधवार, 4 दिसंबर को महाराष्ट्र बीजेपी विधायक दल की बैठक से पहले कमेटी की बैठक में देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लगाई गई थी.
बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और फडणवीस मौजूद थे.
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को हुए चुनाव में भाजपा ने भारी सफलता हासिल की थी.
राज्य की 288 विधानसभा सीट में से 132 सीट हासिल की, जो राज्य में उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.