JSW पेंट्स खरीदेगी ये बड़ी कंपनी, रॉकेट बना स्‍टॉक... 11% चढ़ा भाव! 

27 Jun 2025

Himanshu Dwivedi

डोनाल्‍ड ट्रंप ने कल रात को ऐलान किया कि भारत के साथ ट्रेड डील जल्‍द ही पूरा होने वाला है. जिसके बाद आज भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है. 

वहीं JSW पेंट्स ने एक छोटी कंपनी में मैज्‍योरिटी प्रमोटर्स हिस्‍सेदारी हासिल करने के लिए डील की है. इस डील के बाद शेयरों में तेजी देखी जा रही है. 

अक्जो नोबेल इंडिया लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को करीब 11 फीसदी तक उछल गए. 

यह तेजी तब आई, जब कंपनी ने कहा कि JSW पेंट्स लिमिटेड ने इंपीरियल केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड और अक्जो नोबेल कोटिंग्स इंटरनेशनल बीवी द्वारा रखे गए प्रमोटर हिस्सेदारी को हासिल करने के लिए हस्ताक्षर किए हैं. 

कंपनी के शेयर 10.66 प्रतिशत चढ़कर 3,533 रुपये के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए. यह डील कंपनी की रणनीतिक बदलाव का प्रतीक है. 

Akzo Nobel India के प्रमोटर अपनी पूरी 74.76 प्रतिशत हिस्सेदारी JSW पेंट्स को लगभग 9,400 करोड़ रुपये में बेचने जा रहे हैं. 

यह हिस्सेदारी इंपीरियल केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (सेलर 1) और Akzo Nobel कोटिंग्स इंटरनेशनल बीवी (सेलर 2) के माध्यम से बेची जाएगी.

लेन-देन पूरा करने की तैयारी में, अक्जो नोबेल ने JSW पेंट्स के साथ एक स्टैंडस्टिल अंडरटेकिंग में एंट्री ली है. इस अंडरटेकिंग में कुछ अनुबंध और परिचालन प्रतिबंध शामिल हैं. 

गौरतलब है कि पिछले एक साल से इस शेयर में कोई खास तेजी नहीं देखी गई थी, लेकिन अब इस डील के बाद इसमें शानदार उछाल आया है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)