12 Feb, 2023
By: Business Team
आकाश-ईशा और अनंत, कौन-कौन सा बिजनेस संभालते हैं तीनों भाई बहन?
मुकेश अंबानी के तीनों बच्चे आकाश, ईशा और अनंत संभाल रहे हैं कारोबार.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ईशा, आकाश और अनंत को कारोबार में बड़ी जिम्मेदारियां दी हैं.
23 अक्टूबर 1991 को जन्मे आकाश अंबानी जियो के चेयरमैन और स्ट्रेटजी हेड हैं.
ईशा अंबानी के कंधों पर रिलायंस रिटेल की जिम्मेदारी है, वो इस कारोबार को आगे बढ़ा रही हैं.
अनंत अंबानी Reliance 02C के डायरेक्टर होने के साथ-साथ रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी के निदेशक भी हैं.
आकाश जून 2022 में जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड की सब्सिडियरी रिलायंस जियो इंफोकॉम के चैयरमैन बने थे.
मुकेश अंबानी और बोर्ड के डाइरेक्टर्स समेत सीनियर लीडर्स आकाश, ईशा और अनंत को मेंटर कर रहे हैं.
ईशा अंबानी और आकाश अंबानी दोनों जुड़वा हैं और रिलायंस के कारोबार को आगे बढ़ा रहे हैं.
Reliance 02C के डायरेक्टर अनंत अंबानी की हाल ही में राधिका मर्चेंट के साथ सगाई हुई है.
ये भी देखें
दिल्ली से पुणे तक, जानें कहां बिक रहा सबसे महंगा पेट्रोल
चांदी की कीमतों में फिर 1 प्रतिशत का उछाल, चेक करें आज का रेट
आज के लिए पेट्रोल का रेट जारी, जानें आपके शहर में कितना है भाव
बुलेट ट्रेन से 4 घंटे में दिल्ली से पटना, बिहार में सर्वे का काम पूरा