₹536 ज्‍यादा देकर शेयर वापस लेगी ये कंपनी, मिल गई हरी झंडी

2 May 2024

By Business Team

फार्मा सेक्‍टर की दिग्‍गज कंपनी ने शेयर बायबैक को मंजूरी दी गई है. कंपनी ने वित्त वर्ष के दौरान कुल 642 करोड़ रुपये डिविडेंड भी बांटे हैं. 

गुरुवार को कंपनी के शेयर का भाव 2234 रुपये पर बंद हुआ. बोर्ड ने कुल  2770 रुपये प्रति शेयर पर बायबैक को मंजूरी दी है. 

ऐसे में कैलकुलेशन करें तो बंद भाव से 536 रुपये ज्‍यादा देकर निवेशकों से शेयर वापस खरीदेगी. यह कंपनी AJANTA PHARMA है. 

शेयर बायबैक उस स्थिति को कहते हैं जब कंपनी अपनी पूंजी से अपने ही शेयर वापस खरीदती है. बायबैक मतलब कंपनी मानती है कि मार्केट में स्‍टॉक के भाव कम मिल रहे हैं. 

शेयर बायबैक से कंपनी का इक्विटी कैपिटल कम हो जाता है और बाजार से वापस खरीदे गए शेयरों को दोबारा जारी नहीं किया जा सकता है. 

इक्विटी कैपिटल कम होने से कंपनी की शेयर आमदनी यानी EPS बढ़ जाती है और बायबैक करने से शेयर को बेहतर P/E मिलता है.

अजंता फार्मा लिमिटेड ने गुरुवार को मार्च तिमाही के लिए नतीजे का भी ऐलान किया है, जिसके मुताबिक कंपनी ने टैक्‍स पेमेंट के बाद 66 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. 

टैक्‍स पेमेंट के बाद प्रॉफिट 203 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 122 करोड़ रुपये था. 

फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशन कंपनी ने कहा कि परिचालन से उसका राजस्व सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़कर 1,054 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की तिमाही में 882 करोड़ रुपये था. 

किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.