कमाल का शेयर... 3 महीने में ही पैसा डबल, Airtel की है कंपनी

18 July 2024

By: Business Team

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की कंपनी का शेयर Stock Market में धमाल मचा रहा है.

खास बात ये है कि शेयर बाजार में अपनी लिस्टिंग के महज तीन महीने के भीतर ही ये मल्टीबैगर (Multibagger) बना नजर आ रहा है.

जी हां, हम बात कर रहे हैं Bharti Hexacom Share की, जिसने तीन महीने में निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है.

हालांकि, गुरुवार को भारती हेक्साकॉम का शेयर मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ, लेकिन इससे पहले मंगलवार को ये 9 फीसदी तक चढ़ा था.

अप्रैल 2024 में Airtel की सहायक कंपनी भारती हैक्साकॉम का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 3 अप्रैल को ओपन हुआ था और 5 अप्रैल को बंद हुआ था.

कंपनी की ओर से आईपीओ के तहत कंपनी के शेयरों का प्राइस बैंड 542-570 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया था.

वहीं सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को Bharti Hexacom Share 1135 रुपये पर क्लोज हुआ.

इस शेयर ने कारोबार के दौरान 1172 रुपये के स्तर भी छुआ था. गौरतलब है कि इसका 52 वीक का हाई लेवल 1368.60 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 57040 करोड़ रुपये है.  

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.