हवाई सफर होगा सस्ता, ATF की कीमतों में फिर बड़ी कटौती

01 May 2025

By: Deepak Chaturvedi

अगर आप अक्सर हवाई सफर करते हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए खास और राहत देने वाली है.

दरअसल, हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल की कीमतों में बड़ी कटौती (ATF Price Cut) की है.

ताजा बदलाव के बाद नए रेट 1 मई 2025 से प्रभावी हो गए हैं. इससे पहले अप्रैल महीने की पहली तारीख को भी एटीएफ की कीमत 6% घटाई गई थी.

विमान ईंधन की कीमत में  गुरुवार को 4.4 फीसदी की कटौती की गई है और दिल्ली में इसका दाम 3,954.38 रुपये प्रति किलोलीटर घट गई है.

राजधानी दिल्ली में इसका दाम (ATF Price In Delhi) अब कम होकर 85,486.80 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है.

इसके अलावा मुंबई में विमान ईंधन की कीमत अब 83,575.42 रुपये से घटाकर 79,855.59 रुपये प्रति किलोलीटर कर दी गई है

वहीं चेन्नई में अब एटीएफ 88,494.52 रुपये प्रति किलोलीटर और कोलकाता में इसकी कीमत घटकर 88,237.05 रुपये प्रति किलोलीटर रह गई है.

मई महीने के पहले दिन देश में कई बदलाव लागू हुए हैं, जिनमें कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें भी शामिल हैं.

जी हां 1 मई को 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडक के दाम दिल्ली में 14.50 रुपये और कोलकाता में 17 रुपये तक घटाए गए हैं.