बदला-बदला Air India का विमान, नया रंग-नया लोगो... देखें तस्वीरें 

07 Oct 2023

By: Business Team

Tata Group के हाथ में Air India की कमान फिर से आने के बाद से एयरलाइन में कई बदलाव हुए हैं. 

एयर इंडिया के सीईओ ने बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान आगे होने वाले बदलावों के संकेत भी दिए थे. 

अब एयर इंडिया के नए विमान की तस्वीर सामने आई है, जिसमें इसके रंग और लुक में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. 

Credit: Twitter

एयरलाइन की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिसमें नया लोगो भी नजर आ रहा है. 

Credit: Twitter

दरअसल, Air India ने नए A350 विमान के लुक से पर्दा उठाया है, जो इसकी रिब्रांडिंग की झलक दिखा रहा है. 

Credit: Twitter

एयर इंडिया के नए विमान की फोटो में दिख रहा है कि इसे सुनहरे, गहरे लाल और बैंगनी कलर के लोगो के साथ पेश किया जा रहा है. 

Credit: Twitter

एयरलाइन के विमान ए350 की तस्वारी फ्रांस के टूलूज़ शहर के पेंट शॉप की है, जहां पर ये खड़ा हुआ है. 

नए लुक और लोगो के साथ आया ये नया एयरबस विमान, दरअसल टाटा समूह द्वारा की गई 400 मिलियन डॉलर की डील का हिस्सा है.  

बता दें लोग और अन्य बदलावों के साथ ही Air India के क्रू की ड्रेस में भी बदलाव की तैयारी कर ली गई है. 

अभी तक एयर इंडिया में महिला क्रू-मेंबर्स साड़ी पहने हुए नजर आती हैं, लेकिन अब उनके लिए नई यूनिफार्म डिजाइन की जा रही है. 

इसके लिए मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ साझेदारी की गई है, जो 10,000 से अधिक कर्मचारियों के लिए नई यूनिफॉर्म डिजाइन करेंगे.