22 Jan, 2023
By: Business Team
Air India का जबरदस्त ऑफर, 1705 रुपये में करें हवाई सफर
Air India रिपब्लिक डे पर लेकर आई है टिकटों पर ऑफर.
'फ्लाई एयर इंडिया' सेल के तहत सस्ते दाम पर टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं.
एयर इंडिया ने सेल की शुरुआत 21 जनवरी से कर दी है और ये 23 जनवरी तक चलेगी.
1 फरवरी से 30 सितंबर 2023 तक की यात्रा के लिए इस ऑफर के तहत टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं.
ये ऑफर सिर्फ डोमेस्टिक यात्रा के लिए है और इकोनॉमी क्लास के टिकट पर उपलब्ध हैं.
ये सेल एयर इंडिया के सभी सिटी ऑफिस, एयरपोर्ट ऑफिस, वेबसाइट, मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है.
टिकटों की शुरुआती कीमत 1,705 रुपये है, इसके अलावा किराए पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध होंगे.
एयर इंडिया के इस सेल के जरिए कुल 49 डेस्टिनेशन के लिए टिकटों की बुकिंग की जा सकती है.
आपके पास अभी दो दिन का वक्त इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए है.
ये भी देखें
Silver Price Today: आपके शहर में कितना है चांदी का दाम, जानें आज का रेट
Gold Price Today: देशभर में आज क्या है सोने का भाव, यहां करें चेक
नोएडा में ₹94.79 तो मुंबई में ₹103.50 पेट्रोल का दाम, जानें अपने शहर का लेटेस्ट रेट
Silver Price Today: आज क्या है चांदी की कीमत, यहां करें चेक