21 July 2024
By Business Team
केंद्रीय बजट 2024, 23 जुलाई को पेश होने वाले, जिसमें अब सिर्फ 2 दिन बचे हैं. इससे पहले ही भारतीय शेयर बाजार में तगड़ा निवेश हुआ है.
केंद्रीय बजट 2024 में नीतिगत सुधारों को जारी रखने, सतत आर्थिक विकास और उम्मीद से बेहतर आय जैसी चीजों से प्रभावित होकर विदेशी निवेशकों ने खूब निवेश किया है.
विदेशी निवेशकों ने इस महीने अब तक भारतीय इक्विटी में 30,772 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि अगर डॉलर और बांड कमजोरी जारी रखती हैं तो विदेशी निवेशक बाजार में अपनी खरीदारी जारी रख सकते हैं.
घरेलू और विदेशी निवेशक केंद्रीय बजट में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन में संभावित बदलावों पर उत्सुकता से नजर रख रहे हैं, क्योंकि ये बाजार की चाल बदल सकती है.
डिपॉजिटरीज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने इस महीने (19 जुलाई तक) शेयरों में 30,772 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है.
राजनीतिक स्थिरता और बाजारों में तेज उछाल के कारण जून में इक्विटी में 26,565 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था.
मई में चुनावी अनिश्चितताओं के कारण FPI ने 25,586 करोड़ रुपये और अप्रैल में अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में लगातार बढ़ोतरी की चिंताओं के कारण 8,700 करोड़ रुपये निकाले थे.
FPI ने ऑटो, कैपिटल गुड्स, हेल्थकेयर, आईटी, टेलीकॉम और तेल एवं गैस में खरीदारी की है.
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.