cropped money 15

मल्‍टीबैगर बना अडानी का ये स्‍टॉक, निवेशक 6 महीने में ही हुए मालामाल!

AT SVG latest 1

21 Dec 2023

By Business Team

Money 1 5

जनवरी में अडानी ग्रुप पर हिडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद इसके शेयर तेजी से गिरे थे.

Gautam Adani 1 2

कुछ दिनों तक इसके शेयर भारी दबाव में रहे, लेकिन उसके बाद अडानी ग्रुप के कुछ शेयरों ने तेजी दिखाई.

Gautam Adani 1 3

इसी में से एक कंपनी अडानी पावर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया.

यह शेयर इतना चढ़ा कि 52 हफ्ते के हाई लेवल के करीब पहुंच गया.

गुरुवार को अडानी पावर के शेयर 1.14 फीसदी की उछाल के साथ 515 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया.

अडानी पावर के निवेशक 6 महीने में ही मालामाल हो गए. इस अवधि के दौरान इसने 100 फीसदी का दिया.

एक महीने के दौरान इसने 33 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि YTD में 72 फीसदी का रिटर्न दिया है.

एक साल के दौरान निवेशकों को इस टॉक से 90 फीसदी का रिटर्न मिला है.

Multibagger Stock 4 4

इसके 52 हफ्ते का हाई लेवल 589.45 रुपये प्रति शेयर और लो लेवल 132.40 रुपये प्रति शेयर है.

Adani Group 1 1

अडानी ग्रुप के इस कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर करीब 2 लाख करोड़ रुपये हो चुका है. 

किसी भी स्‍टॉक में निवेश करने से पहले एक्‍सपर्ट की सलाह लेना आवश्‍यक है.