अडानी की कंपनी का मुनाफा 5% घटा, बिखर गए शेयर 

30 APR 2025

Himanshu Dwivedi

अडानी की कंपनी अडानी पावर के शेयर में आज यानी बुधवार को बड़ी गिरावट आई है. इसके शेयर बुधवार को 3.49 फीसदी टूटकर बंद हुए. 

बुधवार को अडानी पावर के शेयर 529 रुपये पर क्‍लोज हुए. जबकि एक दिन पहले यह शेयर 550 रुपये के ऊपर बंद हुआ था. 

Adani Power का मुनाफा वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 5% टूटकर 2,599.23 करोड़ रुपये पर आ गया है. 

वहीं रेवेन्‍यू की बात करें तो यह 6.54% बढ़कर 14,237 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 13,363 करोड़ रुपये था. 

कंपनी का कुल इनकम 4.7% बढ़कर 14,535 करोड़ रुपये हो चुका है. पिछले साल की इसी तिमाही में यह 13,881 करोड़ रुपये था. 

कुल खर्च की बात करें तो यह चौथी तिमाही में पिछले साल की इसी तिमाही में 10,323 रुपये से बढ़कर 11,274 करोड़ रुपये हो चुका है. 

Adani Power Limited के सीईओ एसबी खियालिया ने कहा कि उच्‍च ऑपरेशन और परफॉर्मेंश दर्ज किए हैं और कंपनी की ग्रोथ मजबूत बनी हुई है. 

अडानी पावर के शेयर (Adani Power Share) में 6 महीने के दौरान करीब 11 फीसदी की गिरावट आई है. 

अडानी पावर ने YTD के दौरान 0.54 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि 1 साल के दौरान इसने 13.54% का रिटर्न दिया है.

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.