28 Jan, 2023 By: Business Team

अडानी ग्रुप के शेयरों को एक रिपोर्ट ने झकझोरा, 4 लाख करोड़ डूबे

अमेरिकी फर्म हिंडेनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट से अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर टूटे.

24 जनवरी को अडानी ग्रुप का मार्केट कैपिटलाइजेशन 19 लाख करोड़ रुपये था.

27 जनवरी को अडानी ग्रुप का मार्केट कैपिटलाइजेशन 15 लाख करोड़ रुपये पर आ गया.

2 दिन में अडानी ग्रुप की कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 4 लाख करोड़ रुपये की गिरावट.

अडानी ग्रुप की सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार को भारी गिरावट दर्ज की गई. 

अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

अडानी टोटल गैस और एसीसी के शेयरों में भी 20 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई. 

अडानी ग्रुप के अन्य स्टॉक अडानी पावर और अडानी विल्मर में 5-5% की गिरावट के साथ लोअर सर्किट लगा.

हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट में दावा है कि अडानी ग्रुप की 7 प्रमुख लिस्टेड कंपनियां 85 फीसदी से अधिक ओवरवैल्यूज हैं.

हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर लगातार टूट रहे हैं.