25 July 2024
By: Business Team
दुनिया के टॉप अरबपतियों में शुमार गौतम अडानी (Gautam Adani) की 10 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं.
गुरुवार को एक ओर जहां शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिल रही थी, तो दूसरी ओर अडानी ग्रुप की एक कंपनी का शेयर रॉकेट बना हुआ था.
हम बात कर रहे हैं Adani Green Energy के शेयर की, जो मार्केट क्लोज होने पर 6% चढ़कर बंद हुआ.
Adani Stock में ये तेजी कंपनी द्वारा अपने शानदार तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद देखने को मिली है.
Adani Green Q1 Results पर नजर डालें, तो Gautam Adani की कंपनी का प्रॉफिट 95 फीसदी बढ़ा है.
एक साल पहले 2023 की अप्रैल-जून तिमाही में अडानी ग्रीन एनर्जी को 323 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था, जो इस साल 629 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
पहली तिमाही में गौतम अडानी की इस कंपनी की इनकम में भी जोरदार इजाफा हुआ है और ये 3,133 करोड़ रुपये रही है, जो एक साल पहले समान अवधि में 2550 करोड़ रुपये थी.
कंपनी के शानदार नतीजों का असर Adani Green Share पर भी पड़ा और ये 6.09% चढ़कर 1820.50 रुपये पर क्लोज हुआ.
गौतम अडानी की इस कंपनी का शेयर बीते पांच साल में अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है और इसने इस अवधि में 3,628% का जोरदार रिटर्न दिया है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.