04 APR 2025
Himanshu Dwivedi
ट्रंप टैरिफ और ग्लोबल लेवल पर हैवी गिरावट के कारण भारतीय बाजार में भी हाहाकार मचा हुआ है. सेंसेक्स 930 अंक गिरकर क्लोज हुआ, जबकि निफ्टी में 345 अंक तक की गिरावट आई है.
इस बीच, ICICI सिक्योरिटीज ने तीन शेयरों पर कवरेज शुरू किया है, जिसमें 80% की उछाल आने की संभावना जताई गई है.
घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने Adani Green Energy, NTPC Green Energy और ACME सोलर होल्डिंग्स पर पॉजिटिव रुख रखा है.
ब्रोकरेज को इनमें 80 प्रतिशत तक की तेजी की संभावना दिख रही है. इस सेक्टर से ICICI सिक्योरिटीज ने पहले ही Tata Power और JSW एनर्जी को अपने कवरेज में शामिल कर लिया है.
ICICI सिक्योरिटीज ने कहा हम पोर्टफोलियो के लिए कैपिटल एक्सपेंडेचर से लेकर EBITDA, कैपिटल कॉस्ट, नवीकरणीय संसाधनों तक पहुंच, पैमाने और आकार और डिलीवरी के लिए ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर इन शेयरों पर नजर रख रहे हैं.
ब्रोकरेज ने कहा कि हम एसीएमई सोलर और अडानी ग्रीन पर कवरेज शुरू करते हैं, जबकि एनटीपीसी ग्रीन पर 'खरीदें' और 'जोड़ें' की सलाह देते हैं.
ICICI ने अडानी ग्रीन और एसीएमई सोलर को 1,150 रुपये और 35 रुपये का लक्ष्य रखा है, जो कि इनमें क्रमशः 24 प्रतिशत और 80 प्रतिशत की तेजी का संकेत देता है.
इसने एनटीपीसी ग्रीन में लगभग 15 प्रतिशत की तेजी की संभावना देखी है. यह शेयर अभी 97.38 रुपये है.
जेएसडब्ल्यू एनर्जी और टाटा पावर अन्य स्टॉक हैं, जिनके लिए क्रमशः 632 रुपये और 470 रुपये के टारगेट रखा है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.