अडानी की कंपनी का मुनाफा 752% बढ़ा, डिविडेंड का ऐलान... शेयर पर दिखेगा असर

1 May 2025 

Himanshu Dwivedi

अडानी ग्रुप की बड़ी कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Ltd) ने मार्च  2025 में समाप्त तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. 

कंपनी ने नतीजों के साथ निवेशकों के लिए डिविडेंड का एलान भी किया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही (Q4) में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़कर 3,845 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. 

यह एक साल पहले इस तिमाही में 451 करोड़ रुपये पर था. कंपनी के मुनाफे में यह बढ़ोतरी 752 फीसदी से अधिक की है.

मार्च में समाप्‍त तिमाही में कंपनी की इनकम में 7.6 फीसदी की गिरावट आई है और यह 26,965.9 करोड़ रुपये पर आ गई है. एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी ने  29,180 करोड़ रुपये की इनकम दर्ज की थी. 

मार्च में समाप्त तिमाही में कंपनी का EBITDA 16 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3,706 करोड़ रुपये पर रहा, जो एक साल पहले इस तिमाही में 3,195.4 करोड़ रुपये पर था.

कंपनी का EBITDA मार्जिन साल दर साल 11 फीसदी से बढ़कर 13.7 फीसदी पर पहुंच गया है. 

अडानी एंटरप्राइजेज ने निवेशकों के लिए 1.3 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने डिविडेंड के लिए 13 जून को रिकॉर्ड डेट के तौर में निर्धारित किया है. 

बोर्ड ने कंपनी को QIP, प्रेफ्रेंशियल इश्यू के जरिए 15,000 रुपये जुटाने को मंजूरी दे दी है.

बुधवार को कंपनी का शेयर 1.74 फीसदी की गिराटव के साथ 2,290 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 24.66 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद लें.