आ गया Adani की एक और कंपनी का रिजल्ट, हुआ तगड़ा मुनाफा  

06 May 2025

By: Deepak Chaturvedi

अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) की एनर्जी कंपनी Adani Energy Solutions के मार्च तिमाही के नतीजे आ गए हैं. 

शेयर बाजार में कारोबार क्लोज होते-होते कंपनी ने अपने Q4 Results घोषित किए हैं, जो शानदार रहे हैं. 

कंपनी द्वारा स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट चौथी तिमाही में 79.2 फीसदी बढ़ा है. 

इस बढ़ोतरी के साथ गौतम अडानी की कंपनी का सालाना आधार पर मुनाफा उछलकर 647 करोड़ रुपये हो गया है. ये पिछले साल की समान तिमाही में 361 करोड़ रुपये था. 

नेट प्रॉफिट बढ़ने के साथ ही अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का रेवेन्यू भी बढ़ा है और ये YoY आधार पर 37% की वृद्धि के साथ 6,375 करोड़ रुपये रहा.

जनवरी-मार्च 2025 की अवधि के दौरान कुल खर्च पिछले वर्ष की तुलना में 24% बढ़कर 5,412 करोड़ रुपये हो गया. 

शानदार नतीजों का असर कल बुधवार को शेयर मार्केट में कारोबार के दौरान Adani Energy Solution Share पर दिख सकता है. 

मंगलवार को स्टॉक मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच ये अडानी स्टॉक 3.54% फिसलकर 904 रुपये पर क्लोज हुआ. 

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.