एक खबर से 10% उछल गया Tata का ये शेयर... AC बनाती है ये कंपनी

12 Aug 2024

By: Business Team

इस साल गर्मी का भीषण प्रकोप देखने को मिला है और साथ ही एयर कंडीशनर (AC) की बिक्री में भी इजाफा देखने को मिला है.

इस मामले में Tata Group की एसी बनाने वाली कंपनी वोल्टास (Voltas) भी आगे रही.

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में जब गिरावट जारी थी, तो इस कंपनी शेयर रॉकेट बना हुआ था.

Voltas Share मार्केट क्लोज होने पर जोरदार 10.69 फीसदी की उछाल के साथ 1581.55 रुपये पर क्लोज हुआ.

AC कंपनी के शेयर में अचानक ये जोरदार उछाल कंपनी पहली तिमाही के नतीजे (Voltas Q1 Results) घोषित होने के बाद देखने को मिला है.

कंपनी की ओर से नतीजों का ऐलान करते हुए बताया गया कि अप्रैल-जून तिमाही में उसका प्रॉफिट दोगुना होकर 335 करोड़ रुपये रहा है.

इससे पिछले साल 2023 की अप्रैल-जून तिमाही में टाटा वोल्टास कंपनी का मुनाफा 129.42 करोड़ रुपये रहा था.

जोरदार मुनाफे के बीच Voltas AC की बिक्री भी बढ़ी है और पहली तिमाही में कंपनी ने 10 लाख एसी सेल की हैं.

पहली तिमाही में वोल्टास का खर्च 41.44% बढ़कर 4,520.40 करोड़ रुपये, जबकि कंपनी की नेट इनकम 45.81% बढ़कर 5,001.27 करोड़ रुपये रही.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.