IPO 26

पैसे रखें तैयार... एक नहीं 8 आईपीओ कराएंगे ताबड़तोड़ कमाई!

AT SVG latest 1

18 Sept 2023

Business Team

IPO6 1

आईपीओ मार्केट में इस साल बहार देखने को मिल रही है और एक के बाद एक कई कंपनियां अपने आईपीओ पेश कर रही है. 

Upcoming IPO 1

यानी निवेशकों को ताबड़तोड़ कमाई के मौके मिलने वाले हैं, IPO लेकर आ रहीं कंपनियों की लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं. 

Upcoming IPO 3

JSW का 2,800 करोड़ रुपये जुटाने का 25 सितंबर को खुलकर 27 सितंबर को बंद होगा. इसका प्राइसबैंड 113-119 रुपये होगी. 

साई सिल्क्स कलामंदिर का अपना 1201 करोड़ रुपये का आईपीओ 20 सितंबर को ओपन होगा और 22 सितंबर इसमें पैसे लगा सकेंगे. 

सिग्नेचर ग्लोबल IPO 20 से 22 सितंबर तक खुलेगा और इसके जरिए कंपनी ने 730 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. 

लिस्ट में अगला नाम वैभव ज्वैलर्स के IPO का है, जो 22 सितंबर को खुलेगा और इसका इश्यू साइज 270 करोड़ रुपये है. 

छोटे साइज के आईपीओ भी लॉन्च होने वाले हैं. इनमें ऑर्गेनिक रीसाइक्लिंग सिस्टम का 50 करोड़ का इश्यू शामिल है, जो 21-26 सितंबर तक खुलेगा. 

हाई-ग्रीन कार्बन आईपीओ 21 सितंबर को ओपन होगा और 25 सितंबर तक इसमें पैसे लगा सकेंगे, इसका इश्यू साइज 52.80 करोड़ रुपये है. 

Mangalam Alloys IPO का साइज 54.91 करोड़ रुपये और ये भी 21 से लेकर 25 सितंबर तक ओपन रहेगा. 

18.73 करोड़ रुपये के मार्को केबल्स एंड कंडक्टर्स का आईपीओ की ओपनिंग डेट 21 सितंबर और क्लोजिंग डेट 25 सितंबर है.