19 Feb, 2023
By: Business Team
केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा? सरकार जल्द कर सकती है बड़ा ऐलान
होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा दे सकती है सरकार.
रिपोर्ट के अनुसार, सरकार कर्मचारियों के डीए में चार फीसदी का इजाफा कर सकती है.
4 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा.
सरकार के इस फैसले का फायदा करीब 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 63 लाख पेंशनर्स को होगा.
पिछले साल सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में चार फीसदी का इजाफा किया था.
अभी 38% के हिसाब से 6,840 रुपये का महंगाई भत्ता बनता है. अगर डीए 42% हो जाता ये बढ़कर 7,560 रुपये हो जाएगा.
DA सरकारी कर्मचारियों की सैलरी स्ट्रक्चर का हिस्सा होता है. सरकार हर छह महीने में डीए में बदलाव करती है.
माना जा रहा है कि एक मार्च को होने वाली कैबिनेट की बैठक में सरकार डीए में बढ़ोतरी पर फैसला ले सकती है.
अगर सरकार डीए में इजाफा का ऐलान करती है, तो कर्मचारियों को जनवरी-फरवरी का एरियर भी मिलेगा.
ये भी देखें
483% बढ़ा इस बैंक का मुनाफा... कल फोकस में रहेंगे शेयर, रखें नजर
Silver Price Today: अलग-अलग शहरों में आज कितनी महंगी चांदी, देखें ताजा रेट
दिल्ली-मुंबई से कोलकाता तक, आज क्या है पेट्रोल का रेट, यहां देखें
अक्षय तृतीया से पहले क्या है सोने का भाव? 10 साल में ऐसे बढ़ता गया Gold Rate