खुशखबरी... DA में 4% बढ़ोतरी का ऐलान, मोदी सरकार का बड़ा फैसला 

7 Mar 2024

By Business Team

केंद्रीय कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है.

केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) और पेंशनर्स के महंगाई राहत में 4% की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. 

इस फैसले से अब केंद्रीय कर्मचारियों का DA 46 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा. 

महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में बढ़ोतरी 1 जनवरी 2024 से लागू होगी, जिससे 48.67 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनर्स को लाभ मिलेगा. 

7th Pay Commission के तहत 1 जुलाई  2023 से प्रभावी महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा किया गया था. 

सरकारी कर्मचारियों के अलावा गरीब परिवारों को भी तोहफा दिया गया है. पीएम उज्‍ज्‍वला योजना के तहत 300 रुपये सब्सिडी की डेडलाइन बढ़ा दी है. 

मोदी सरकार ने उज्‍जवला योजना पर 300 रुपये सब्सिडी अगले एक साल के ल‍िए बढ़ा दी है.

अब मह‍िलाओं को 31 मार्च 2025 तक उज्‍जवला योजना पर सब्‍स‍िडी का लाभ मिलेगा. केंद्र सरकार के इस फैसले से 10 करोड़ परिवारों को फायदा होगा.

कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए पीयूष गोयल ने बताया क‍ि कैबिनेट ने 5 साल के लिए 10371.92 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ 'भारत एआई मिशन' को मंजूरी दे दी है. 

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव और महिला दिवस से पहले मोदी सरकार की कैबिनेट ने ये फैसले लिए हैं.