08 Dec 2024
By: Business Team
देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) के को-फाउंडर एन आर नायारणमूर्ति ने एक नया घर खरीदा है.
Narayana Muthy मे 78 साल की उम्र में ये लग्जरी फ्लैट खरीद है, जिसमें तमाम सुविधाएं मौजूद हैं.
इंफोसिस को-फाउंडर द्वारा ये फ्लैट बेंगलुरु के किंगफिशर टॉवर में खरीद है और इसकी कीमत 50 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
8400 स्कॉयर फुट का ये नारायणमूर्ति का नया घर 16वीं मंजिल पर है और इसमें बेडरूम के साथ ही पांच कार पार्किंग भी शामिल हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Kingfisher Tower में मौजूद इस घर की डील 59,500 रुपये प्रति स्कॉयर फीट के हिसाब से डन हुई है. हालांकि, हम इसकी पुष्टि नहीं करते.
नारायणमूर्ति ने ये घर मुंबई के एक बिजनेसमैन से खरीदा है और बेंगलुरु के सेंटर में बने इस टॉवर में 34 मंजिलें हैं, जबकि इसमें 81 अपार्टमेंट बेहद खास हैं.
Kingfisher Tower में नारायणमूर्ति ही नहीं, बल्कि उनकी पत्नी सुधा मूर्ति का भी फ्लैट है, जो 23वीं मंजिल पर है और इसे 29 करोड़ रुपये में खरीदा गया है.
टेक दिग्गज इंफोसिस के को-फाउंडर देश के सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं और उनकी नेटवर्थ 5.3 अरब डॉलर या 44,876 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
रिपोर्ट्स की मानें तो किंगफिशर टॉवर शराब कारोबारी और भगोड़े कारोबारी विजय माल्या (Vijal Malya) की पूर्व संपत्ति पर बना हुआ है.