3.4 सेकंड में रफ्तार... फीचर्स हैं कमाल! धांसू है Zomato के CEO दीपिंदर गोयल की नई कार

4 March 2025

BY: Aaj Tak Auto

फूड डिलीवरी मोबाइल ऐप जोमैटो (Zomato) के सीईओ और फाउंडर दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) एक बार फिर से सुर्खियों में हैं.

दीपिंदर गोयल को लग्ज़री कारों का खूब शौक है. उनके गैराज में एक से बढ़कर एक शानदार कारें शामिल हैं. कुछ महीनों पहले उन्होंने एस्टन मार्टिन डीबी12 खरीदी थी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दीपिंदर ने अब अपने कलेक्शन में एक और शानदार कार लेम्बोर्गिनी हुराकैन स्टेराटो (Huracan Sterrato) को शामिल किया है.  

Credit: Lamborghini/IG

यह ऑफ-रोड ड्राइविंग के लिए डिज़ाइन की गई पहली लेम्बोर्गिनी सुपरकार है. इसकी कीमत 4.6 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है. 

Credit: Lamborghini/IG

इस सुपरकार की खास बात ये है कि कंपनी ने इसके केवल 1,499 यूनिट्स ही बनाए हैं. और दीपिंदर गोयल की कार उनमें से एक है.

Credit: Lamborghini/IG

स्टेराटो लेम्बोर्गिनी की लोकप्रिय V10 सुपरकार, हुराकैन के लास्ट वर्जन में से एक है जिसे बाजार में उतारा गया है. इसे ख़ास तौर पर ऑफरोडिंग के लिए डिज़ाइन किया गया है.

Credit: Lamborghini/IG

खराब रास्तों पर भी बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 44 मिमी बढ़ाया गया है. इसके अलावा अगले और पिछले ट्रैक को भी क्रमशः 30 मिमी और 34 मिमी बढ़ाया गया है.

Credit: Lamborghini/IG

इसमें कंपनी ने 5.2-लीटर V10 नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन का इस्तेमाल किया है. जो 602 बीएचपी की पावर और 565 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है.

Credit: Lamborghini/IG

इस इंजन को कंपनी ने 7-स्पीड डुअल-क्लच गियरबॉक्स से जोड़ा है. इसके अलावा कार के उपर हिस्से पर एयर इनटेक की भी सुविधा दी गई है.

Credit: Lamborghini/IG

दीपिंदर गोयल की लेम्बोर्गिनी हुराकैन स्टेराटो को इंस्टाग्राम यूजर डेल्हीकार्स ने गुरुग्राम में लक्जरी अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स DLF कैमेलियास के पास स्पॉट किया है.

Credit: DelhiCars/IG

कंपनी का दावा है कि ये कार महज 3.4 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ़्तार पकड़ सकती है. इसकी टॉप स्पीड 260 किमी/घंटा है.

Credit: Lamborghini/IG

हुराकैन स्टेराटो गोयल के कलेक्शन में उरुस एसयूवी के बाद दूसरी लेम्बोर्गिनी है. उनके कलेक्शन में एस्टन मार्टिन, बेंटले, फेरारी और पोर्श जैसी लग्ज़री कारें शामिल हैं.

गोयल भारत में एस्टन मार्टिन DB12 की डिलीवरी लेने वाले पहले ग्राहक थे, जिसे सैटिन एस्टन मार्टिन रेसिंग ग्रीन रंग में तैयार किया गया था. जिसकी कीमत 4.59 करोड़ रुपये है.