8 August 2025
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी जेलो इलेक्ट्रिक ने अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए नया मॉडल 'Knight +' लॉन्च किया है.
Video: Instagram/@zeloelectric
आकर्षक लुक और पावरफुल बैटरी पैक से लैस इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 59,990 रुपये (एक्स-शोरूम) है. जो इसे देश के सबसे किफायती स्कूटरों में से एक बनाता है.
Photo: zeloelectric.in
लुक और डिज़ाइन के मामले में ये पिछले 'Knight' मॉडल जैसा ही है. इसमें 1.8kWh की पोर्टेबल लिथियम आयरन फ़ॉस्फ़ेट (LFP) बैटरी मिलती है.
Photo: zeloelectric.in
कंपनी का दावा है ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 100 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है. इस स्कूटर में 1.5kW का मोटर लगा है और इसकी टॉप-स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा है.
Photo: zeloelectric.in
इस रिमूवेबल बैटरी को घर पर ही चार्ज किया जा सकता है, जिससे यूजर्स को चार्जिंग स्टेशनों पर निर्भरता से आजादी मिलती है. इसकी बैटरी 3 घंटे में चार्ज हो जाती है.
Photo: zeloelectric.in
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हिल होल्ड कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है. जो ढलान पर स्कूटर को पीछे की ओर लुढ़कने से रोकता है.
Photo: zeloelectric.in
इसके अलावा क्रूज़ कंट्रोल, और पार्किंग के बाद भी कुछ देर तक जलते रहने वाले फॉलो-मी-होम हेडलैम्प्स इस स्कूटर को और भी स्मार्ट बनाते हैं. इसमें एक USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है.
Photo: zeloelectric.in
Knight+ को कुल 6 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. जिसमें सिंगल-टोन वेरिएंट में व्हाइट और ब्लैक कलर आता है. वहीं मैट फीनिश के साथ डुअल-टोन में ब्लू, रेड, येलो और ग्रे शामिल हैं.
Photo: zeloelectric.in
कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है. जिसे ऑफिशियल वेबसाइट और डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकता है. इसकी डिलीवरी 20 अगस्त से शुरू होगी.
Photo: zeloelectric.in