130KM रेंज... 1.8 यूनिट बिजली में फुल चार्ज! लॉन्च हुआ ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर

22 July 2025

BY: Aaj Tak Auto

देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी जेलियो मोबिलिटी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्रेसी प्लस का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है. 

Zelio Gracy Plus

Photo: ITG

Zelio Gracy Plus को कंपनी ने कुल 6 अलग-अलग बैटरी पैक वेरिएंट के साथ पेश किया है. जिसकी शुरुआती कीमत 54,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है.

6 बैटरी पैक का ऑप्शन

Photo: ITG

185 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आने वाले इस स्कूटर को लेकर कंपनी का दावा है कि, ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 130 किमी की ड्राइविंग रेंज देगा.

कितनी है ड्राइविंग रेंज

Photo: ITG

लिथियम-आयन वेरिएंट में 60V/30AH मॉडल शामिल है जिसकी कीमत 65,000 रुपये है और इसकी रेंज 110 किलोमीटर है.

लिथियम-आयन का बेस मॉडल 

Photo: ITG

ये स्कूटर जेल बैटरी पैक के साथ भी आता है. जिसमें 60V/32AH वेरिएंट की कीमत 54,000 रुपये है, जो 80 किलोमीटर की रेंज देता है.

ये है सबसे सस्ता वेरिएंट

Photo: ITG

वहीं जेल वेरिएंट 72V/42AH मॉडल सिंगल चार्ज में 130 किमी की रेंज देता है और इसकी कीमत 61,000 रुपये है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम है.

जेल बैटरी पैक का टॉप मॉडल

Photo: Zelioebikes.com

कंपनी का कहना है कि इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किमी/घंटा है और इसकी बैटरी फुल चार्ज में तकरीबन 1.8 यूनिट बिजली की खपत करती है.

1.8 यूनिट बिजली खपत

Photo: Zelioebikes.com

88 किग्रा वजन वाला ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 150 किग्रा तक का भार उठाने में सक्षम है. लिथियम बैटरी फुल चार्ज होने में 4 घंटा और जेल बैटरी 8-12 घंटे में चार्ज होती है.

पेलोड और चार्जिंग टाइम

Photo: Zelioebikes.com

इसके फ्रंट में ड्रम ब्रेक और पीछे के पहिये पर डिस्क ब्रेक दिया गया है. आगे की तरह 12 इंच के व्हील और पीछे की तरफ 10 इंच का व्हील दिया गया है.

मिलेगा फ्रंट डिस्क ब्रेक

Photo: Zelioebikes.com

यह स्कूटर हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर से लैस है. इसमें डिजिटल डिस्प्ले, डे-टाइम रनिंग लाइट्स, कीलेस ड्राइव, एंटी-थेफ्ट अलार्म, पार्किंग गियर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते है. 

मिलते हैं ये फीचर्स

Photo: Zelioebikes.com

जेलियो मोबिलिटी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 2 साल की वारंटी दे रही है. वहीं लिथियम ऑयन बैटरी पर 3 साल और जेल वेरिएंट पर 1 साल की वारंटी दी जा रही है.

स्कूटर और बैटरी पर वारंटी

Photo: Zelioebikes.com