न DL की जरूरत... न ही चाबी की! कमाल का है 56 हजार का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 

17 December 2023

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, लोग पारपंरिक टू-व्हीलर्स के अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों में दिलचस्पी ले रहे हैं, ख़ास कर स्कूटर सेग्मेंट में.

आज हम आपको एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे, जिसे स्टार्ट करने के लिए न तो आपको चाबी की जरूरत होगी और न ही चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) चाहिए होगा.

हम बात कर रहे हैं, Yulu Wynn इलेक्ट्रिक स्कूटर की, इसकी शुरुआती कीमत घटकर अब केवल 55,555 रुपये रह गई है. ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से 999 रुपये में बुक कर सकते हैं.

Yulu Wynn को कंपनी ने कॉम्पैक्ट लुक और डिज़ाइन दिया है, जो कि इसे एक बेहतर सिटी राइड व्हीकल बनाता है. कंपनी ने इसे यंगस्टर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया है.

Wynn सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स (CMVR) के तहत लो स्पीड कैटेगरी में आता है, इसलिए इसे चलाने के लिए न तो आपको हेलमेट की जरूरत है न ड्राइविंग लाइसेंस की और न ही रजिस्ट्रेशन की.

नहीं चाहिए ड्राइविंग लाइसेंस

कंपनी ने इसमें 15 वोल्ट 19.3Ah की क्षमता का बैटरी पैक दिया है. जो कि सिंगल चार्ज में 68 किलोमीटर तक के IDC रेंज के साथ आती है. हालांकि शहर में इसकी रेंज 61 किलोमीटर हो जाती है.

ड्राइविंग रेंज

इसमें BLDC इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है, और इसकी टॉप स्पीड 24.9 किलोमीटर प्रतिघंटा है. इसमें स्वैपेबल बैटरी दी गई है और जिसे एक्सचेंज करने महज 1 मिनट का समय लगेगा.

इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ स्प्रिंग कोल सस्पेंशन दिया गया है. दोनों पहियों में 110 एमएम का ड्रम ब्रेक मिलता है.

100 किलोग्राम वजन वाला ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कुल दो रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसमें मूनलाइट व्हाइट और स्कारलेट रेड शामिल है.

ये देश की पहली ऐसी इलेक्ट्र्रिक स्कूटर है, जिसमें कीलेस एक्सेस दिया गया है. यानी कि इसे चलाने के लिए आपको फिजिकल चाबी की जरूरत नहीं होगी. इसे आप ऐप के माध्यम से कनेक्ट कर एक्सेस कर सकते हैं.

चाबी की नहीं जरूरत

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सर्विसिंग के लिए ग्राहक युलु ऐप पर रिक्वेस्ट कर सकते हैं. सर्विस टीम ग्राहक से संपर्क करेगी और वाहन लेने के लिए एक समय तय करेगी और इसे कंपनी के सेंट्रल सर्विस सेंटर पर लाया जाएगा.

सर्विसिंग