Yo Bykes 1

100Km की रेंज... जबरदस्त फीचर्स! OLA-एथर को टक्कर देने आया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर

AT SVG latest 1

28 December 2023

BY: Aaj Tak Auto

tg 1

इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, जहां ओला, एथर और टीवीएस जैसे दिग्गज ब्रांड्स इस सेग्मेंट में नए मॉडलों को पेश करने में लगे हैं. वहीं नए स्टार्टअप्स ने सेग्मेंट में और प्रतिस्पर्धा बढ़ा रखी है.

412880712 860591432739122 3721678826761550754 n

अब इस सेग्मेंट में एक और नए प्लेयर की एंट्री हुई है. अहमदाबाद बेस्ड यो बाइक्स (Yo Bykes) ने अपनी नई हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर Trust Drift Hx को पेश किया है. 

3 48

इस बाइक को एक स्पेशल इवेंट के दौरान पेश किया गया, कंपनी का कहना है कि इस आने वाले फाइनेंशियल ईयर में कुछ और नए लो-स्पीड और हाई-स्पीड मॉडलों को पेश किया जाएगा.

yo Trust Drift Hx amp

Trust Drift Hx की बात करें तो कंपनी ने इसमें 2.5kW की क्षमता का BLDC इलेक्ट्रिक मोटर दिया है, जिसे 2.65kW की क्षमता के लिथियम बैटरी पैक से जोड़ा गया है. 

yo Trust Drift Hx amp

कंपनी का दावा है कि, ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 100 किमी का ड्राइविंग रेंज देती है.

Yo Bykes 10

इसकी बैटरी को 265V AC चार्जर की मदद से महज 4 से 5 घंटे में ही फुल चार्ज किया जा सकता है, इसकी टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रतिघंटा है. 

Yo Bykes 11

95 किलोग्राम वजन वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. 

Yo Bykes 14

इस स्कूटर में कंपनी ने 130 मिमी का ड्रम ब्रेक दिया है वहीं पिछले पहिए में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है, जो कि तेज रफ्तार में बेहतर ब्रेकिंग देता है.

Yo Bykes 4

फीचर्स के तौर पर इस स्कूटर में ऑटोमेटिक हेडलैंप, मल्टीपल राइडिंग मोड्स, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, रिवर्स मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें बेहतर अंडरसीट स्टोरेज स्पेश भी दिया गया है.

Yo Bykes 5

इस स्कूटर में 170 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है, और कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर खराब रास्तों पर भी आरामदेह सफर का मजा देता है. 

12 इंच के ट्यूबलेस टायर से लैस इस स्कूटर की पेलोड कैपिसिटी 150 किलोग्राम है. इसके अलावा इसमें 3 इन 1 लॉकिंग सिस्टम भी दिया गया है. 

कंपनी के आफिशियल वेबसाइट के अनुसार इसकी कीमत 1.50 लाख रुपये से शुरू हो सकती है और जल्द ही चुनिंदा लोकेशन के लिए इसकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू की जाएगी.