रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने आई Roadster बाइक, 999 रुपये में करें बुक

13 August 2025

BY: Aaj Tak Auto

Yezdi ने भारतीय बाजार में अपनी मशहूर बाइक 'Yezdi Roadster' के नए अपडेटेड मॉडल को लॉन्च किया है.

Yezdi Roadster

Photo: ITG

इस बाइक में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं, जो इसे पिछले मॉडल की तुलना में बेहतर बनाते हैं. इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. 2

हुए हैं बड़े बदलाव

Photo: ITG

Yezdi Roadster में सबसे बड़ा बदलाव इसके डिज़ाइन में किया गया हैं. इसमें अब एक छोटा रियर फेंडर और स्विंगआर्म पर लगा रियर नंबर प्लेट होल्डर मिलता है, जो इसे एक बॉबर लुक देता है.

बदल गया है डिज़ाइन

Photo: ITG

इसमें नए डिज़ाइन के टेल-लैंप और इंडिकेटर्स भी दिए गए हैं. ब्रांड ने एक मॉड्यूलर स्प्लिट सीट भी दिया है जिससे आप ज़रूरत के अनुसार पीछे की सीट को जोड़ या हटा सकते हैं.

मॉड्यूलर स्प्लिट सीट

Photo: ITG

कंपनी 20 एक्सेसरीज के साथ 6 फैक्टरी कस्टम किट भी उपलब्ध करा रही है. जिनमें हैंडलबार, वाइजर, क्रैश गार्ड और टूरिंग गियर शामिल हैं.

20 एक्सेसरीज

Photo: ITG

ग्राहक इस बाइक को इन एक्सेसरीज की मदद से अपने पसंद के मुताबिक मॉडिफाई भी करवा सकते हैं. जो इसे और भी बेहतर लुक देगा.

कस्टमाइज करा सकते हैं ग्राहक

Photo: ITG

रोडस्टर में राउंड-शेप LED हेडलाइट, हाइड्रोफॉर्म्ड हैंडलबार, टियरड्रॉप-आकार का टैंक, टूरिंग वाइज़र, फ्रेम वाले स्लाइडर्स के साथ ट्विन-रॉड क्रैश गार्ड शामिल हैं. 

मिलते हैं ये फीचर्स

Photo: ITG

रोडस्टर में 334 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड अल्फा 2 इंजन लगा है. जिसे असिस्ट और स्लिपर क्लच वाले 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

इंजन

Photo: ITG

नए रोडस्टर की सीट की ऊँचाई 795 मिमी है, जो इसे छोटे कद वालों के लिए भी बेहतर बनाता है. बाइक में 1440 मिमी का व्हीलबेस भी मिलता है.

सीट की ऊँचाई 795 मिमी

Photo: ITG

कॉन्टिनेंटल के डुअल-चैनल ABS से लैस, इस बाइक में 320 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक और 240 मिमी रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है. 

डुअल-चैनल ABS

Photo: ITG

इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और पिछले हिस्से में डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है.

सस्पेंशन

Photo: ITG

कंपनी ने इस बाइक को कुल 5 कलर ऑप्शन में पेश किया है. जिसमें शार्कस्किन ब्लू, स्मोक ग्रे, ब्लडरश मैरून, सैवेज ग्रीन और शैडो ब्लैक शामिल हैं. 

5 रंगों में आती है बाइक

Photo: ITG

रंगों के हिसाब से इनकी कीमत भी अलग है. शार्कस्किन ब्लू की कीमत 2,09,969 रुपये, स्मोक ग्रे के लिए 2,12,969 रुपये, ब्लडरश मैरून के लिए 2,16,969 रुपये तय किए गए हैं.

रंग के हिसाब से कीमत

Photo: ITG

इसके अलावा सैवेज ग्रीन और शैडो ब्लैक की कीमत क्रमश: 2,21,969 रुपये और 2,25,969 रुपये एक्स-शोरूम है.

टॉप वेरिएंट की कीमत

Photo: ITG

कंपनी ने नए येज्डी रोडस्टर की बुकिंग शुरू कर दी है. इसे ग्राहक ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से केवल 999 रुपये में बुक कर सकते हैं. ये रिफंडेबल अमाउंट है.

999 रुपये में करें बुक

Photo: ITG