जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामहा ने एक बेहद ही आकर्षक तीन पहियों वाले कॉन्सेप्ट मॉडल Yamaha Tricera से पर्दा उठाया है. कंपनी ने इसे हाल ही में जापान मोबिलिटी शो के दौरान पेश किया.
Yamaha Tricera की ख़ास बात ये है कि ये तीन पहियों वाला ऐसा कॉन्सेप्ट है जिसमें सीटिंग अरेंजमेंट्स किसी छोटी कार की तरह हैं, लेकिन ये मोटरसाइकिल सेग्मेंट में आती है.
इस कॉन्सेप्ट अर्बन मोबिलिटी को ध्यान में रखकर डेवलप किया गया है, कुछ ऐसा ही मॉडल आपको अमेरिकी बाजार में Polaris Slingshot के तौर पर भी देखने को मिला था, जिसके बारे में हम आपको पूर्व में बता चुके हैं.
ट्राइसेरा की विशेषता ये है कि, इसमें एक रियर-व्हील स्टीयरिंग दिया गया है, जो कि किसी कार की तरह ऑपरेट होता है. जबकि आगे के पहिये वैसे ही घूमते हैं जैसे आप सामान्य रूप से वाहनों में देखते हैं.
इसका केवल पिछला पहिया भी घूम सकता है, जिससे आपका टर्निंग सर्कल पर वाहन को घुमाने में मदद मिलती है. यामाहा का कहना है कि रियर-व्हील स्टीयरिंग के लिए ऑटोमेटिक और मैन्युअल दोनों मोड दिए गए हैं.
इसमें सामने की तरफ दो पहिए और पीछे की तरफ एक पहिया दिया गया है. हालांकि इसमें कोई दरवाजा नहीं दिया गया है, इसमें सामान्य रूप से दो व्यस्क आसानी से बैठ सकते हैं.
इसमें ड्राइवर और को-ड्राइवर दोनों को अलग करने के लिए सीटों के बीच में एक पार्टीशन भी दिया गया है. इसका फ्यूचरिस्टि लुक और डिजाइन सबसे ज्यादा आकर्षक लगता है, जैसा कि आप साइंस फिक्शन फिल्मों में देखते हैं.
फिलहाल, यामहा ने इस इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट के पावरट्रेन या स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है. उम्मीद है कि भविष्य में इस कॉन्सेप्ट से जुड़ी और तमाम जानकारियां दी जाएंगी.