चलाते हैं ये स्कूटर... हो जाएं ALERT! कंपनी ने वापस मंगाई 3 लाख गाड़ियां

16 February 2024

BY: Aaj Tak Auto

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामहा ने भारतीय बाजार में अपने दो मशहूर स्कूटरों Ray ZR और Fascino Hybrid को लॉन्च किया था. 

अब इन दोनों स्कूटरों में कुछ तकनीकी खामियां सामने आई हैं, जिसके चलते यामाहा इंडिया ने ये स्वैच्छिक रिकॉल (Voluntary Recall) की घोषणा की है. 

कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस रिकॉल में वो स्कूटर शामिल हैं जिनका निर्माण 1 जनवरी, 2022 से 4 जनवरी, 2024 के बीच हुआ है. 

इस रिकॉल में 3 लाख से ज्यादा स्कूटर शामिल हैं और ये तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है. 

कंपनी का कहना है कि, इन दोनों हाइब्रिड स्कूटरों के कुछ चुनिंदा मॉडलों में ब्रेक लीवर फ़ंक्शन में कुछ खामी देखी गई है. 

इस रिकॉल का उद्देश्य ब्रेक लीवर फ़ंक्शन को ठीक कर पुन: स्कूटरों को ग्राहकों को सौपना है. इसके लिए उन्हें किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होगा.

ग्राहक कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर इस बात की तस्दीक कर सकते हैं कि उनका स्कूटर इस रिकॉल में शामिल है या नहीं. 

कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर आपको अपने वाहन का चेचिस नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद आप जान पाएंगे कि आपका स्कूटर रिकॉल का हिस्सा है या नहीं. 

इसके अलावा आप कंपनी द्वारा जारी किए गए टोल-फ्री नंबर (1800-420-1600) पर कॉल कर भी रिकॉल के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. 

बता दें कि, यामहा मोटर इंडिया द्वारा ये अब तक की सबसे बड़ी रिकॉल है, इससे पहले कंपनी ने जुलाई 2012 में 63,977 यूनिट्स का रिकॉल किया था.