स्पोर्टी लुक... न्यू कलर्स! Yamaha ने नए अंदाज में लॉन्च ये धांसू बाइक्स, कीमत है इतनी

09 January 2024

BY: Aaj Tak Auto

यामहा मोटर इंडिया ने आज अपने व्हीकल लाइन-अप को नया अपडेट देते हुए कुछ बाइक्स को नए बदलाव के साथ बाजार में लॉन्च किया है.

नए साल के साथ कंपनी ने इन बाइक्स में कॉस्मेटिक बदलाव के साथ-साथ नए रंगों को भी शामिल किया है, जिससे ये बाइक्स पहले से और भी बेहतर हो गई हैं. 

नए अपडेट के साथ ही इन बाइक्स की कीमत में भी इजाफा हो गया है. तो आइये देखें यामहा का नया व्हीकल पोर्टफोलियो कैसा है और बाइक्स में क्या बदलाव किए गए हैं.

सबसे पहले बता दें कि, यामहा ने इन बाइक्स के इंजन मैकेनिज़्म में किसी तरह का कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया है, इसलिए इनकी परफॉमेंस पहले जैसी ही है.

इसके अलावा हाल ही में लॉन्च की गई YZF-R3 और MT-03 में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है. ये बाइक्स पहले की ही तरह बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी. 

Yamaha R15 V4 के नए वर्जन में कंपनी ने नया कलर स्कीम शामिल किया है, ये बाइक विविड मैजेंटा मेटेलिक कलर में पेश की गई है, जिसे एक्सक्लूसिवली यामा ब्लू स्क्वॉयर आउटलेट से बेचा जाएगा.

इसके अलावा मौजूदा रेसिंग ब्लू और मैटेलिक रेड शेड को कंपनी ने नए ग्रॉफिक्स के साथ कॉस्मेटिकली अपग्रेड किया है. इस कलर की कीमत 1.82 लाख रुपये और विविड मैजेंटा की कीमत 1.87 लाख रुपये तय की गई है.

वहीं Yamaha FZ-S FI के नए वर्जन को कंपनी ने रेसिंग ब्लू शेड के साथ पेश किया है. इसके अलावा मौजूदा मैटेलिक ब्लैक कलर को नए स्ट्राइकिंग मैटे ब्लैक कलर ने रिप्लेस किया है. 

FZ-S FI रेंज को नए सीट कलर से अपडेट किया गया है, अब ये बाइक मैटे ब्लैक, मैजेस्टी रेड और रेसिंग ब्लू सहित तीन रंगों में उपलब्ध होगी. सभी वेरिएंट की कीमत 1,29,700 रुपये तय की गई है.

इसके अलावा FX-S FI का वर्जन 3.0 भी अपडेट किया गया है, जो कि नए मैटे ग्रे कलर स्कीम के साथ उपलब्ध होगा और FZ FI को नया मैटे क्यान शेड दिया गया है. इन दोनों बाइक्स की कीमत क्रमश: 1,21,700 और 1,16,500 रुपये है.

सबसे आखिरी में Yamaha FZ-X को कंपनी ने नया मैट टाइटन कलर दिया है, जिसकी कीमत 1,37,200 रुपये से शुरू होती है. कंपनी का कहना है कि, बाइक रेंज में ये नए कलर्स यंग कस्टमर्स के फीडबैक के बाद शामिल किए गए हैं.