14 July 2025
BY: Aaj Tak Auto
यामहा मोटर इंडिया ने अपने हाइब्रिड व्हीकल लाइनअप को अपडेट करते हुए नई मोटरसाइकिल 'FZ X Hybrid' को लॉन्च किया है.
Photo: Yamaha India
आकर्षक लुक और पावरफुल इंजन से लैस इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
Photo: Yamaha India
कंपनी ने इस बाइक को हाइब्रिड इंजन से लैस करने के साथ-साथ इसमें कुछ कॉस्मेटिक और फीचर अपडेट भी दिया है.
Photo: Yamaha India
हालांकि कंपनी ने कोई माइलेज फिगर नहीं बताया है लेकिन यामाहा का दावा है कि, हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के चलते इस बाइक के माइलेज में भी सुधार हुआ है.
Photo: Yamaha India
FS Z Hybrid में कंपनी ने 149 सीसी की क्षमता का फ्यूल-इंजेक्टेड SOGC एयर-कूल्ड हाइब्रिड इंजन दिया है. जो 12.4 बीएचपी की पावर और 13.1 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
Photo: Yamaha India
इस फोर-स्ट्रोक इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसके अलावा इसमें साइलेंट मोटर जेनरेटर (SMG) टेक्नोलॉजी भी दी गई है. जो बाइक को साइलेंट स्टार्ट की सुविधा देती है.
Photo: Yamaha India
इसके अलावा स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम (SSS), बैटरी असिस्टेड एक्सेसिलरेशन और क्विक क्लच एक्शन इस बाइक की राइडिंग को स्मूथ बनाते हैं.
Photo: Yamaha India
इसमें नया 4.2-इंच फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है जो Y-कनेक्ट ऐप के ज़रिए स्मार्टफ़ोन से आसानी से कनेक्ट हो जाता है.
Photo: Yamaha India
इसके अलावा, टर्न-बाय-टर्न (TBT) नेविगेशन को गूगल मैप्स के साथ इंटीग्रेट किया गया है. FZ X हाइब्रिड में ट्रैक्शन कंट्रोल और सिंगल-चैनल ABS भी मिलता है.
Photo: Yamaha India