Yamaha

Yamaha FZ-X: क्रोम अवतार में लॉन्च हुई ये धांसू बाइक! फ्री मिलेगी Casio G-Shock की घड़ी

AT SVG latest 1

8 February 2024

BY: Aaj Tak Auto

Yamaha

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Yamaha ने इंडियन मार्केट में अपनी मशहूर स्पोर्ट बाइक FZ-X का नया क्रोम एडिशन (Chrome Edition) लॉन्च किया है. 

Yam

इस नई मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 1.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. कंपनी ने इस बाइक में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं.

Yam

ख़ास बात ये है कि कंपनी इस बाइक के शुरुआती 100 खरीदारों के लिए ऑकर्षक ऑफर की भी घोषणा की है. 

Yama

कंपनी शुरुआत के 100 ग्राहकों को इस बाइक के साथ Casio G-Shock की शानदार रिस्ट वॉच (घड़ी) भी दे रही है. 

Yama

यामहा ने इस बाइक में नए पेंट्र स्कीम (क्रोम) को शामिल करने के अलावा अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया है. फीचर्स, स्पेसिफिकेशन इत्यादि पहले जैसे ही हैं. 

Yam

Yamaha FZ-X में कंपनी ने 149 सीसी की क्षमता का इंजन दिया है, जो कि 12.4bhp की पावर और 13.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

Yam

इस इंजन को 5स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, फीचर्स के तौर पर इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), सिंगल चैनल ABS, और पिछले पहिए में डिस्क ब्रेक मिलता है.

Digital

इसके अलावा फुल डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर इस बाइक के ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को और भी बेहतर बनाता है. 

Yam

मोटरसाइकिल राउंड शेप LED हेडलाइट, रियर मडगार्ड, लोअर इंजन गार्ड और ब्लूटूथ-इनेबल्ड वाई-कनेक्ट ऐप सहित अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है.