12 August 2025
BY: Ashwin Satyadev
दुनिया भर में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. ज्यादातर लोग अब पारंपरिक फ्यूल (पेट्रोल-डीजल) पर निर्भरता कम करने के लिए EV को तरजीह दे रहे हैं.
Photo: ITG
इलेक्ट्रिक कार बाजार में टेस्ला और बीवाईडी का डंका दुनिया भर में बज रहा है. लेकिन चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi की एक कार ने अलग ही तहलका मचा रखा है.
Photo: mi.com
बीजे 26 जून को, अपने लॉन्च के दिन, Xiaomi YU7 ने पहले 3 मिनट में ही 2 लाख से ज्यादा यूनिट की बुकिंग दर्ज कर ली और एक घंटे के भीतर यह आंकड़ा 2.89 लाख यूनिट तक पहुंच गया.
Photo: mi.com
Xiaomi YU7 की जबरदस्त डिमांड ने न केवल दूसरे प्रतिद्वंदियों की नींद उड़ा रखी है बल्कि शाओमी के सीईओ भी अब ब्रांड पर प्रेशर कम करना चाह रहे हैं.
Photo: mi.com
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी के फाउंडर लेई जून (Lei Jun) ने भविष्य में YU7 खरीदने वालों से कहा है कि वो दूसरे ब्रांड्स की कारों को खरीदने पर विचार करें.
Photo: X/@leijun
ऑटोमोबाइल की दुनिया में ऐसा पहली बार है कि किसी कार निर्माता कंपनी का सीईओ अपने ग्राहकों से दूसरे ब्रांड की कार खरीदने की अपील कर रहा हो.
Photo: mi.com
बिक्री की बात करें तो बीते जुलाई में कंपनी ने Xiaomi YU7 के कुल 6,024 यूनिट्स की डिलीवरी की है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का वेटिंग पीरियड 1 साल से भी ज्यादा हो गया है.
Photo: mi.com
चाइना ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर के आंकड़ों के अनुसार, टेस्ला ने चीन में पिछले 6 महीने में कुल 2,65,400 कारों की बिक्री की है. वहीं महज 18 घंटे में YU7 के 2.40 यूनिट बुक हुए हैं.
Photo: mi.com
कार की बात करें तो, YU7 इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 253,500 युआन ( लगभग 30.28 लाख रुपये) तय की गई है. जो चीन में टेस्ला के Model Y की कीमत के मुकाबले लगभग 4% सस्ती है.
Photo: mi.com
इसमें डुअल जीरो ग्रेविटी फ्रंट सीट दिए गए हैं, जो मसाज फंक्शन के साथ आते हैं. इसके अलावा पावर-एडजस्टेबल रियर सीटें पीछे बैठने वालों को कम्फर्टेबल राइड देती हैं.
Photo: mi.com
इस एसयूवी को तीन वेरिएंट YU7, YU7 Pro और YU7 Max के नाम से पेश किया गया है. जो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ भिन्न ड्राइविंग रेंज देते हैं.
Photo: mi.com
YU7 सिंगल चार्ज में 835 किमी, वहीं YU7 Pro सिंगल चार्ज में 770 किमी और YU7 Max सिंगल चार्ज में 760 किमी की ड्राइविंग रेंज देगा.
Photo: mi.com