3 मिनट में 2 लाख बुकिंग! लॉन्च होते ही Xiaomi की इलेक्ट्रिक SUV ने मचाया तहलका

27 June 2025

BY: Aaj Tak Auto

चीन की प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi लगातार अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो को विस्तार देने में लगी है. अब कंपनी ने अपनी दूसरी कार YU7 को लॉन्च किया है.

Xiaomi YU7 Launch

Credit: XiaomiGlobal/IG

YU7 इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 253,500 युआन ( लगभग 30.28 लाख रुपये) तय की गई है. जो चीन में टेस्ला के Model Y की कीमत के मुकाबले लगभग 4% सस्ती है.

कीमत है इतनी

Credit: XiaomiGlobal/IG

इस इलेक्ट्रिक SUV ने बाज़ार में आते ही धूम मचा दी है. कंपनी ने कहा कि लॉन्च के 3 मिनट के भीतर उसे इस कार के लिए तकरीबन 2 लाख यूनिट्स के ऑर्डर मिले हैं.

3 मिनट में 2 लाख ऑर्डर

Credit: XiaomiGlobal/IG

चीनी बाजार में Xiaomi YU7 को टेस्ला का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी माना जा रहा है. ख़ासतौर पर कीमत और फीचर्स को लेकर शाओमी ये कार टेस्ला के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है.

TESLA को चुनौती

Credit: XiaomiGlobal/IG

Xiaomi YU7 में कंपनी ने उसी डिज़ाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया है जो SU7 इलेक्ट्रिक सेडान में देखी गई थी. लेकिन इस का लुक काफी आकर्षक है.

SU7 का डिजाइन लैंग्वेज

Credit: XiaomiGlobal/IG

इसकी लंबाई 4999 मिमी, चौड़ाई 1996 मिमी और उंचाई 1600 मिमी है. इसमें 3000 मिमी का व्हीलबेस मिलता है. जो केबिन के भीतर बेहर स्पेस प्रदान करता है.

YU7 की साइज

Credit: XiaomiGlobal/IG

इस कार के फ्रंट में कंपनी ने अपने सिग्नेचर स्टाइल 'वॉटरड्रॉप हेडलाइट्स' का इस्तेमाल किया है. वहीं पिछले हिस्से में हेलो टेललाइट दी गई है.

कैसा है लुक-डिज़ाइन

Credit: XiaomiGlobal/IG

साइड प्रोफाइल की बात करें तो कर्वी स्पोर्टी डिजाइन के साथ फ्लश डोर हैंडल दिया गया है. जो कार के स्पीड पकड़ते ही अंदर की तरफ चला जाता है.

कर्वी स्पोर्टी डिजाइन

Credit: XiaomiGlobal/IG

Xiaomi YU7 में कंपनी ने 'डुअल-ज़ोन सराउंड लग्जरी केबिन' दिया है. इसमें हाइपरविज़न पैनोरमिक हेड-अप डिस्प्ले (PHUD) मिलता है.

लग्जरी केबिन

Credit: XiaomiGlobal/IG

1.1-मीटर अल्ट्रा-वाइड डिस्प्ले ड्राइवर को कार की स्पीड, रेंज, टाइम, नेविगेशन सहित कई अन्य फीचर्स के बारे में जानकारी देता है. इसे विंडशील्ड के निचले हिस्से में लगाया गया है.

अल्ट्रा-वाइड डिस्प्ले

Credit: XiaomiGlobal/IG

स्पेस के मामले में भी ये SUV काफी बेहतर है. इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 1,970 लीटर है. जिसमें 141-लीटर फ्रंट ट्रंक और 678-लीटर बूट स्पेस शामिल है.

भरपूर स्पेस

Credit: XiaomiGlobal/IG

इसमें डुअल जीरो ग्रेविटी फ्रंट सीट दिए गए हैं, जो मसाज फंक्शन के साथ आते हैं. इसके अलावा पावर-एडजस्टेबल रियर सीटें पीछे बैठने वालों को कम्फर्टेबल राइड देती हैं.

जीरो ग्रेविटी फ्रंट सीट

Credit: XiaomiGlobal/IG

YU7 में कंपनी ने V6S प्लस हाइपर मोटर दिया है. ये कार 3.23 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है.

3.23 सेकंड में रफ्तार

Credit: XiaomiGlobal/IG

इस एसयूवी को तीन वेरिएंट YU7, YU7 Pro और YU7 Max के नाम से पेश किया गया है. जो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ भिन्न ड्राइविंग रेंज देते हैं.

तीन वेरिएंट में आती है कार

Credit: XiaomiGlobal/IG

YU7 सिंगल चार्ज में 835 किमी, वहीं YU7 Pro सिंगल चार्ज में 770 किमी और YU7 Max सिंगल चार्ज में 760 किमी की ड्राइविंग रेंज देगा. 

ड्राइविंग रेंज

Credit: XiaomiGlobal/IG