स्मार्टफोन के बाद Xiaomi की इलेक्ट्रिक कार का जलवा! 72 घंटे में 3 लाख कारें बुक

30 June 2025

BY: Aaj Tak Auto

स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के लिए दुनिया भर में मशहूर चीनी कंपनी Xiaomi ने हाल ही में इलेक्ट्रिक कार बाजार में कदम रखा है. 

EV बिजनेस में Xiaomi

बीते दिनों कंपनी ने अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार के तौर पर YU7 एसयूवी को लॉन्च किया था. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी ने बाजार में आते ही धूम मचा दी है.

Xiaomi YU7 

ग्लोबल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लॉन्च के 72 घंटों के भीतर कंपनी के 351 रिटेल स्टोर पर इस कार के लगभग 2.80 लाख से 3.15 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग दर्ज की गई है. 

3 लाख से ज्यादा बुकिंग

दिलचस्प बात ये है कि, इन आंकड़ों में ऑनलाइन बुकिंग्स का डाटा शामिल नहीं है. यानी टोटल कार बुकिंग के नंबर्स और भी ज्यादा हो सकते हैं.

ज्यादा हो सकते हैं आंकड़े

बता दें कि, Xiaomi ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि 26 जून को बुकिंग शुरू होने के बाद पहले 18 घंटों के भीतर 2,40,000 से अधिक लॉक-इन ऑर्डर प्राप्त हुए थे. 

18 घंटों में 2.40 लाख बुकिंग

हालांकि इस आंकड़े में ऑनलाइन चैनल शामिल हैं. लेकिन ये इलेक्ट्रिक एसयूवी चीनी बाजार के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक कार निर्माता BYD के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही है. 

BYD के लिए मुश्किल

बहरहाल, Xiaomi YU7 की बात करें तो ये एक पावरफुल इलेक्ट्रिक एसयूवी है. इसकी की कीमत 253,500 युआन ( लगभग 30.28 लाख रुपये) तय की गई है. 

कैसी है Xiaomi YU7

इस एसयूवी को तीन वेरिएंट (YU7, YU7 Pro और YU7 Max) में पेश किया गया है. जो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ भिन्न ड्राइविंग रेंज देते हैं.

3 वेरिएंट में आती है कार

YU7 सिंगल चार्ज में 835 किमी, वहीं YU7 Pro सिंगल चार्ज में 770 किमी और YU7 Max सिंगल चार्ज में 760 किमी की ड्राइविंग रेंज देगा. 

835 किमी की रेंज

इसका डुअल मोटर वेरिएंट अधिकतम 253 किमी/घंटा की रफ़्तार पकड़ सकता है. YU7 दो बैटरी पैक में उपलब्ध है. जिसमें 96.3 kWh और 101.7 kWh शामिल है.

253 किमी/घंटा की रफ़्तार

कंपनी का दावा है कि इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 1,970 लीटर है. जिसमें 141-लीटर फ्रंट ट्रंक और 678-लीटर बूट स्पेस शामिल है.

1,970 लीटर स्टोरेज स्पेस

1.1-मीटर अल्ट्रा-वाइड डिस्प्ले ड्राइवर को कार की स्पीड, रेंज, टाइम, नेविगेशन सहित कई अन्य फीचर्स के बारे में जानकारी देता है. इसे विंडशील्ड के निचले हिस्से में लगाया गया है.

अल्ट्रा-वाइड डिस्प्ले