स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi अब इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में आधिकारिक तौर पर एंट्री करने जा रहा है. Xiaomi अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Xiaomi SU7 सेडान को पेश करने का ऐलान किया है.
Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक कार की चर्चा लंबे समय से हो रही थी, लेकिन अब कंपनी आधिकारिक तौर पर अपनी कार EV टेक्नोलॉजी को दुनिया के सामने पेश करने जा रही है.
आगामी 28 दिसंबर को Xiaomi EV से पर्दा उठेगा, कंपनी के सीईओ लेई जून ने 'X' (पूर्व में ट्विटर) के जरिए इसका खुलासा किया है.
लेई जून ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को शेयर करते हुए कहा है कि, इस दिन केवल तकनीकी का खुलासा किया जाएगा, हालांकि ये भी कहा गया है कि उस दिन कोई प्रोडक्ट लॉन्च नहीं होगा.
नई Xiaomi SU7 को एक अनुबंध के तहत बीजिंग ऑटोमोटिव इंडस्ट्री होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BAIC) द्वारा तैयार किया गया है. इस कार को टेस्टिंग के दौरान अलग-अलग मौकों पर स्पॉट किया गया है.
ग्लोबल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Xiaomi SU7 सेडान की बात करें तो इसकी लंबाई 4997 मिमी, चौड़ाई 1,963 मिमी, उंचाई 1455 मिमी और व्हीलबेस 3000 मिमी होगी.
कार न्यूज चाइना की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें दो अलग-अलग व्हील साइज के विकल्प मिलेंगे जो कि क्रमश: 19 इंच और 20 इंच के होंगे. ये कार दो वेरिएंट्स में आएगी, जिसमें से एक लिडार (Lidar) के साथ है दूसरा बिना लिडार के.
ये एक 5-सीटर सेडान कार है, इसके बेस मॉडल का वजन 1,980 किलोग्राम है. लोअर ट्रिम के लिए टॉप स्पीड 210 किमी/घंटा है, वहां इसके टॉप मॉडल का वजन 2,205 किलोग्राम है और इसकी टॉप स्पीड 265 किमी/घंटा होगी.
गिज़्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, इस कार को तीन ट्रिम में पेश किया जाएगा, एक Xiaomi SU7, दूसरा SU7 Pro और तीसरा फीचर लोडेड टॉप मॉडल होगा SU7 Max.
इसके बेस मॉडल में 73.6kW की बैटरी मिलेगी, जो कि 668 किमी तक का रेंज देगी, वहीं टॉप मॉडल में 101kWh की बैटरी दी जाएगी, जो कि सिंगल चार्ज में 800 किमी की रेंज देगी.
बाजार में आने के बाद Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक कार मुख्य रूप से Tesla जैसे ब्रांड्स को टक्कर देगी.