Xiaomi की इलेक्ट्रिक कार ने मचाया तहलका! 27 मिनट में बुक हुई 50,000 कारें

1 April 2024

By: Aaj Tak Auto

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने बीते दिनों इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में आधिकारिक तौर पर कदम रखते हुए अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Xiaomi SU7 को लॉन्च किया था.

फिलहाल, इसे चीन के बाजार में लॉन्च किया गया है और बाजार में आते ही इस इलेक्ट्रिक सेडान कार ने तहलका मचा दिया है. 

कंपनी का कहना है कि लॉन्च के वक्त शुरुआत के चार मिनट में 10,000 बुकिंग, 7 मिनट में 20,000 ऑर्डर और अगले 27 मिनट में इस कार को 50,000 बुकिंग्स मिल गई थी.

जानकारी के अनुसार कंपनी को महज 24 घंटे के भीतर ही इस कार के 88,898 यूनिट्स के ऑर्डर मिल चुके थें. स्मार्टफीचर्स से लैस इस कार की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. 

चीन के 29 शहरों में मौजूद 59 स्टोर से Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग की गई है. इस कार की बुकिंग के लिए कंपनी ने 5,000 युआन की राशि तय की है.

बीजिंग में Xiaomi के नए प्लांट को पिछले साल जून में शुरू किया गया था, जिसकी उत्पादन क्षमता प्रतिवर्ष 150,000 यूनिट्स है. इसे और भी बढ़ाने की योजना है.

Xiaomi अप्रैल के अंत तक ग्राहकों को नई इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी शुरू कर सकती है. Xiaomi SU7 215,900 युआन (लगभग 25.34 लाख रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है.

कंपनी ने अपने स्मार्टफोन के ही तरह अपनी इस कार को भी स्मार्ट फीचर से लैस किया है. इसकी लंबाई 4997 मिमी, चौड़ाई 1,963 मिमी, उंचाई 1455 मिमी और व्हीलबेस 3000 मिमी है.

इसकी लंबाई 4997 मिमी, चौड़ाई 1,963 मिमी, उंचाई 1455 मिमी और व्हीलबेस 3000 मिमी है. इसमें 19 इंच और 20 इंच के अलग-अलग व्हील साइज का विकल्प मिलता है.

इसके बेस मॉडल में 73.6kW की बैटरी मिलती है, जो कि 668 किमी तक का रेंज देगी, वहीं टॉप मॉडल में 101kWh की बैटरी दी गई है, जो कि सिंगल चार्ज में 800 किमी की रेंज देती है.