3 April 2025
BY: Aaj Tak Auto
इंटरनेट पर इस समय गिब्ली (Ghibli) स्टाइल तस्वीरों की जैसे बाढ़ सी आ गई है. सोशल मीडिया पर लोग जमकर Ghibli स्टाइल इमेजेज को शेयर कर रहे हैं.
आम लोगों के अलावा सेलेब्रिटीज़ भी गिब्ली के इस ट्रेंड से अछूते नहीं है. ऐसे में एक 'X' (पूर्व में ट्विटर) यूजर ने आनंद महिंद्रा का गिब्ली स्टाइल इमेज शेयर किया है.
दरअसल, आनंद महिंद्रा ने अपने आधिकारिक हैंडल पर जावा 42 एफजी की एक तस्वीर शेयर की थी. जिसके जवाब ने 'इंजीनियर व्यू' नाम के हैंडल से आनंद की गिब्ली स्टाइल इमेज को शेयर किया गया.
शेयर की गई इस तस्वीर के साथ यूजर ने लिखा कि, 'नाउ ईट्स परफेक्ट' (अब ये ठीक है).
Ghibli आर्ट स्टाइल में तैयार इस इस तस्वीर में देख सकते हैं कि जावा बाइक पर आनंद महिंद्रा बैठे हैं. हालांकि इस तस्वीर में बाइक का स्टैंड निकला हुआ है.
जिसके बाद एक दूसरे यूजर ने इस तस्वीर को एडिट कर दोबारा शेयर किया. जिसमें बाइक का स्टैंड हटा हुआ था.
खुद की गिब्ली स्टाइज इमेज देखकर आनंद महिंद्रा खुश हुएं और उन्होनें जवाब में लिखा कि, "Ghibli इमेज कैसे बनाते हैं मुझे यह सीखना होगा."
जबसे OpenAI ने एक इमेज जनरेटर को GPT-4 में इंटिग्रेट किया है तब से पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर Ghibly इंस्पायर्ड AI-जनरेटेड तस्वीरों और मीम्स की बाढ़ सी आ गई है.