8 March 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. कम कीमत, बेहतर रेंज और किफायती होने के नाते लोग Electric Cars में भविष्य देख रहे हैं.
इलेक्ट्रिक कारों के मामले में देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स सेग्मेंट की लीडर बनी हुई है, पंच, टिएगो, नेक्सॉन और टिगोर सहित कंपनी के पोर्टफोलियो में 4 इलेक्ट्रिक कारें शामिल हैं.
बिक्री के मामले में Tata Tiago EV देश की बेस्ट सेलिंग कार बनी हुई है, इसने Nexon EV को भी पीछे छोड़ दिया है.
लेकिन इलेक्ट्रिक कारों की खरीदारी के मामले में महिलाओं की भी जबरदस्त भागीदारी देखने को मिल रही है.
कंपनी का कहना है कि, Tata की इलेक्ट्रिक कार खरीदारों में तकरीबन 24% महिलाएं हैं. जो कि इलेक्ट्रिक कार मार्केट का 72% है.
चूकिं Tata Tiago EV कंपनी की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार बन चुकी है और इस कार की खरीदारी में भी महिलाओं की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है.
तो आखिर क्या है जो महिलाओं को ये इलेक्ट्रिक कार इतनी पसंद आ रही है, आइये आगे की स्लाइड में इस कार के बारे में जानते हैं-
हाल ही में टाटा मोटर्स ने Tata Tiago EV की कीमत में भारी कटौती की है, इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होकर 11.89 लाख रुपये तक जाती है.
लुक और डिज़ाइन के मामले में ये कार अपने पेट्रोल मॉडल जैसी ही है. साइज में छोटी होने के बावजूद में इसमें बेहतर स्पेस मिलता है. इसमें 240 लीटर का बूट-स्पेस दिया गया है.
Tiago EV दो बैटरी पैक विकल्प के साथ आती है, इसमें 19.2kWh और 24kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया जाता है. जो क्रमश: 250 किमी और 315 किमी की रेंज देते हैं.
इसके लोअर रेंज मॉडल का इलेक्ट्रिक मोटर 60bhp की पावर और 105Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि हायर रेंज 74bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
ये कार Ziptron हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिकल आर्किटेक्चर पर बेस्ड है और 50kW DC फास्ट चार्जर से कनेक्ट करने पर इसकी बैटरी केवल 57 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज हो जाती है.
इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हर्मन साउंड सिस्टम के साथ 4-स्पीकर, ऑटोमेटिक AC, फोल्डेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM's), रेन-सेंसिंग वाइपर और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल शामिल हैं.
इसमें क्रूज़ कंट्रोल और रीजनरेटिव ब्रेकिंग की भी सुविधा मिलती है. इसके अलावा डुअल फ्रंट एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, TPMS और रियर-व्यू कैमरा भी दिया गया है.