क्यों होता है गाड़ी का Brake-Fail? बीच सड़क 'ब्रेक फेल' होने पर क्या करें

26 June 2024

BY: Ashwin Satyadev

'ब्रेक-फेल' ये एक ऐसा शब्द है, जिसे सुनते ही मन तमाम बुरी आशंकाओं से घिर जाता है. कुछ मामलों में तो लोगों के जान पर भी बन जाती है.

लेकिन आखिर सड़क पर अच्छी ख़ासी चलती गाड़ी का ब्रेक फेल (Brake Fail) होता क्यों है? आज हम इस लेख इन्हीं बातों की विस्तार से चर्चा करेंगे-

कार का ब्रेक फेल होने से पहले कुछ ऐसे संकेत मिलते हैं जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि, कार के ब्रेकिंग सिस्टम में कुछ समस्या है.

ब्रेक दबाने पर ग्राइंडिंग की आवाज आना. ब्रेक पैडल पर ज्यादा दबाव डालना. ब्रेक लगाते समय कंपन महसूस होता है. ब्रेकिंग के समय वाहन का एक तरफ मुड़ना. ड्राइविंग के समय जलने की बदबू आना. ब्रेक फ्लुइड का लीक होना.

मिलते है ये संकेत:

आमतौर पर किसी कार का ब्रेक फेल होने के कई कारण हो सकते हैं. लेकिन यहां पर कुछ ख़ास वजहों के बारें में बताएंगे, देखें आगे की स्लाइड- 

क्यों होता है ब्रेक-फेल

जब ब्रेक पैडल दबाते हैं तो ब्रेक फ्लुइड उस फोर्स या बल को ब्रेक डिस्क तक ट्रांसफर करता है. जो कि कार के पहिए को स्लो करता है या रोकता है. यदि ब्रेक फ्लुइड लीक करता है तो ये सिस्टम ठीक ढंग से काम नहीं करेगा.

ब्रेक फ्लुइड लीकेज:

ब्रेक सिलेंडर कार के ब्रेकिंग सिस्टम का वह हिस्सा है जहां ब्रेक फ्लुइड कंप्रेस किया जाता है, यदि सिलिंडर में खराबी आती है तो सिस्टम में पावर की कमी देखने को मिलती है और ब्रेक ठीक ढंग से फंक्शन नहीं करता है.

ब्रेक सिलिंडर: 

ये ब्रेकिंग सिस्टम का एक अहम हिस्सा है. जब चालक पैडल दबाते हैं तो ब्रेक बूस्टर उत्पन्न बल को आगे बढ़ाता है. यदि यह खराब हो तो कार को रोकने के लिए पर्याप्त फोर्स जेनरेट नहीं होगा.

ब्रेक बूस्टर:

ज्यादा रश ड्राइविंग और बार-बार ब्रेक के इस्तेमाल के चलते ब्रेक पैड ज़्यादा गरम हो सकते हैं. इससे रोटर डिस्क को ठीक से पकड़ने की पैड की क्षमता कम हो जाती है, जिससे ठीक से ब्रेक नहीं लगता है.

ब्रेक पैड्स ओवरहीट: 

यदि कार का रोटर डिस्क डैमेज हो तो ये ब्रेक पैड की लाइफ को बुरी तरह प्रभावित करते हैं. इसके अलावा ठीक ढंग से ब्रेक अप्लाई करने में भी कठिनाई होती है.  

डैमेज रोटर डिस्क:

ब्रेक फेल होने पर हैजर्ड लाइट्स (Hazard Lights) को तुरंत ऑन कर दें. सड़क पर चल रहे अन्य लोगों को चेतावनी देने के लिए हॉर्न बजाते रहे हैं. 

हैज़र्ड लाइट्स:

ब्रेक फेल होने पर क्या करें

कार में दो ब्रेकिंग सिस्टम होते हैं. एक आगे और दूसरा पीछे की तरफ. कार का ब्रेक पूरी तरह से तभी फेल होगा, जब ये दोनों सिस्टम काम करना बंद कर देंगे. इसलिए लगातार ब्रेक अप्लाई करते रहें.

ब्रेक पंप करें:

कार रोकने के लिए इंजन ब्रेक का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक्सलेटर पैडल को छोड़ना होगा और गियर को नीचे लाना होगा. इस दौरान इंजन कार की गति को कम करने में मदद करेगा. 

गियर कम करें: 

कार को रोकने के लिए हैंडब्रेक का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए ख़ास सावधानी बरतने की जरूरत है. कभी भी तेज रफ्तार में हैंडब्रेक अप्लाई न करें नहीं तो कार पलट सकती है. 

हैंड ब्रेक का इस्तेमाल:

घबराहट में लोग सोचते हैं कि, कार का इग्निशन ऑफ कर देने से सबकुछ ठीक हो जाएगा. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, ब्रेक फेल होने की स्थिति में कार का इंजन भूलकर भी बंद न करें.

इंजन बंद न करें: 

इंजन को बंद करने से आप इंजन ब्रेकिंग खो देंगे. इसके अलावा पावर स्टीयरिंग पर भी आपका नियंत्रण नहीं रहेगा. इसके अलावा स्टीयरिंग व्हील लॉक भी हो सकता है. इसलिए कार के रुकने से पहले तक आप इंजन को चालू रखें.