कमाल राशिद! कभी ऑस्ट्रेलिया में लगी आग के लिए नीलाम की थी अपनी कार

25 June 2024

BY: Aaj Tak Auto

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने आज टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले ने हराकर इतिहास रच दिया. अफगानी टीम ने इस जीत के साथ ही सेमी-फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. 

ये टीम साल 2010 से टी20 मैच खेल रही है और तकरीबन 14 सालों के बाद पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. 

इस टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे दिग्गजों को हराने वाली अफगानी टीम के कप्तान राशिद खान अपनी दरिया दिली के लिए भी जाने जाते हैं.

आपको याद होगा फरवरी 2020 में ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में भयंकर आग लगी थी. जिसे बुशफ़ायर भी कहा जाता है. इस आग से भारी जानमाल का नुकसान हुआ और हजारों लोग बेघर हो गए थें.

उस वक्त आस्ट्रेलिया की मदद के लिए दुनिया भर से लोग आगे आए थें. जिसमें अफगानिस्तानी क्रिकेटर राशिद खान भी शामिल हैं.

राशिद खान ने उस वक्त ऑस्ट्रेलिया में बुशफायर से पीड़ितों की मदद के लिए अपनी महंगी हाइब्रिड कार Mitsubishi Outlander को ऑक्शन में रखा था. 

इस कार को बेचकर जो धनराशि इकट्ठा होती उससे पीड़ितों को मदद की जानी थी. उस वक्त राशिद ऑस्ट्रेलियाई प्रोफेशनल फ्रेंचाइजी एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलते थें.

बता दें कि, इस समय मित्सुबिशी ऑटलैंडर प्लग-इन हाइब्रिड की शुरुआती कीमत 40,345 डॉलर (लगभग 33.66 लाख रुपये) के आसपास है.